गोरखपुर में बड़ी चोरी : दुकान का ताला तोड़ 45 लाख रुपये और सोने-चांदी के सिक्के ले गए चोर

दुकान का ताला तोड़ 45 लाख रुपये और सोने-चांदी के सिक्के ले गए चोर
UPT | खाटू श्याम डिस्ट्रीब्यूटर इलेक्ट्रिक होल सेल शॉप में चोरी

Oct 23, 2024 13:11

गोरखपुर के दुर्गाबाड़ी पेट्रोल पंप के पीछे स्थित खाटू श्याम डिस्ट्रीब्यूटर इलेक्ट्रिक होलसेल शॉप से ​​अज्ञात चोर 3 दिन का कैश कलेक्शन करीब 45.40 लाख रुपये लेकर फरार हो गए हैं और कुछ सोने-चांदी के सिक्के भी ले गए हैं।

Oct 23, 2024 13:11

Gorakhpur News : शहर के व्यस्त दुर्गाबाड़ी क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ी चोरी की घटना ने सभी को हैरान कर दिया। श्याम खाटू इंटरप्राइजेज नामक प्रतिष्ठान से चार अज्ञात चोरों ने लगभग 45.40 लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के सिक्कों पर हाथ साफ कर लिया। यह घटना सुबह तीन बजे के आसपास हुई।

ताला तोड़ कैश और सोने-चांदी के सिक्के ले गए चोर
प्रतिष्ठान के मालिक पवन टिबड़वाल ने बताया कि उन्हें अपने कर्मचारियों से सुबह जानकारी मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा, तो पूरा सामान बिखरा हुआ था और दुकान के अंदर से लेकर बाहर तक के सभी ताले टूटे हुए थे। लॉकर में रखा हुआ 45 लाख 40 हजार रुपये गायब था। पवन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद जांच के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तीन दिनों के बिक्री का यह कलेक्शन था जो चोरी हो गया। इसके अलावा व्यापारियों को त्योहार के मौके पर देने वाला सोने और चांदी का सिक्का भी चोरी हुआ है। 


 CCTV फुटेज से तलाश में जुटी पुलिस
हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी, सीओ कोतवाली व अन्य पुलिस कर्मियों ने डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।

Also Read

एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

23 Nov 2024 12:39 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें