दीपावली और धनतेरस के अवसर पर गोरखपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपी नार्थ ने गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया है। इस दौरान पुलिस अधिकारी लोगों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
गोरखपुर में दीपावली और धनतेरस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : एसपी नार्थ ने गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया
Oct 24, 2024 00:32
Oct 24, 2024 00:32
एसपी नार्थ ने गश्त कर दुकानदारों से की बात
एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पैदल गश्त करते हुए दुकानदारों से बात की और उन्हें सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों के सामने सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। त्योहारों का सीजन चल रहा है और ऐसे में चोर और जेबकतरे भीड़भाड़ वाले इलाकों में वारदात करने की ताक में रहते हैं, लेकिन एसएसपी के निर्देश पर गोरखपुर जिले की पुलिस पूरी तरह से सतर्क और सजग है और लगातार पैदल गश्त कर आम जनता को सुरक्षा का एहसास करा रही है।
भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार
एसपी नार्थ ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले ऐसे लोगों की जगह सिर्फ सलाखों के पीछे है। आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं। कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी।
Also Read
23 Nov 2024 12:39 AM
गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें