गोरखपुर में फिर शुरू हुआ भाजपा का पोस्टर वार : होल्डिंग पर लिखा- 'जनता का भी मिला जनादेश, एक हैं तो सेफ हैं...

होल्डिंग पर लिखा- 'जनता का भी मिला जनादेश, एक हैं तो सेफ हैं...
UPT | भाजपा का पोस्टर वार

Nov 24, 2024 09:33

अभी भाजपा-सपा में पोस्टरवार का दौर चल रहा रहा था कि इसके बाद कांग्रेस ने भी पूरे शहर में अपनी होर्डिंग्स लगा दी। कांग्रेस की ओर से लगाए गए होल्डिंग लिखा गया है था- ‘न बटेंगे न कटेंगे…हम एक हैं और एक रहेंगे...

Nov 24, 2024 09:33

Gorakhpur News : उपचुनाव के नतीजे आने के बाद गोरखपुर में एक बार फिर पोस्टरवार शुरू हो गया है। शहर भर में एक बार फिर बीजेपी की होल्डिंग लग गई है। जिस पर लिखा गया है-'जनता का भी मिला जनादेश, एक हैं तो सेफ हैं'। इस बार भी इन होर्डिंग्स को भाजपा के युवा मोर्चा नेता अभय सिंह ने लगवाया है।

‘जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे’ की भी लगी थी होल्डिंग
अभय सिंह ने ही उपचुनाव शुरू होते ही पहले भी शहर भर में होल्डिंग्स लगवा कर यहां सियासी पारा चढ़ा दिया था। जिस पर पहले ‘बटेंगे तो कटेंगे’ लिखा गया था। हालांकि, भाजपा के बाद सपा और कांग्रेस भी इस पोस्टर वार में कांग्रेस भी कूद पड़ी थी। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ से सियासी पारा बढ़ा, तो सपाइयों ने शहर भर में होल्डिंग लगवा डाली थी। जिस पर अखिलेश यादव के बयान ‘जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे’ के जरिए पलटवार किया गया था। सपा की यह होल्डिंग सपा नेता मृत्युंजय यादव बिट्टू ने लगवाई थी।

‘न बटेंगे न कटेंगे…हम एक हैं और एक रहेंगे’
अभी भाजपा-सपा में पोस्टरवार का दौर चल रहा रहा था कि इसके बाद कांग्रेस ने भी पूरे शहर में अपनी होर्डिंग्स लगा दी। कांग्रेस की ओर से लगाए गए होल्डिंग लिखा गया है था- ‘न बटेंगे न कटेंगे…हम एक हैं और एक रहेंगे’ और ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं मैं’। यह होल्डिंग गोरखपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता और भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनीष ओझा ने ये होर्डिंग्स लगवाई थी।

नगर निगम ने उतरवा दी थी सभी होर्डिंग्स
हालांकि, भाजपा, सपा और कांग्रेस की होल्डिंग लगने के बाद गोरखपुर में सियासी माहौल काफी गरम हो गया था। जिसे देखते हुए नगर निगम ने सभी पार्टियों की होर्डिंग्स हटवा दी थी और उनकी जगह पर निजी संस्थाओं के विज्ञापन लगवा दिए थे। लेकिन, उपचुनाव के नतीजे आने के बाद एक बार फिर गोरखपुर में भाजपा के पोस्टरवार से राजनीतिक माहौल गरम हो गया है।

Also Read

ऑटो में बैठने से पहले घरवालों से शेयर करें नंबर, दो लुटेरे गिरफ्तार

24 Nov 2024 12:57 PM

गोरखपुर लूट की घटनाओं को लेकर गोरखपुर पुलिस की अपील : ऑटो में बैठने से पहले घरवालों से शेयर करें नंबर, दो लुटेरे गिरफ्तार

गोरखपुर शहर में हाल के दिनों में ऑटो चालक और उनके सहयोगियों द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे यात्रियों में डर का माहौल बन गया है। गोरखपुर पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि जब भी वे रात में ऑटो में यात्रा करें, तो वे ऑटो के नंबर को नोट कर लें और ... और पढ़ें