भाजपा की जीत का जश्न मनाने जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत : तेज रफ्तार कार ने रौंदा

 तेज रफ्तार कार ने रौंदा
UPT | घटना में मृतक राजकुमार व क्षतिग्रस्त कार

Nov 24, 2024 14:17

भाजपा की जीत की खुशी में मिठाई लेने जा रहे दो दोस्तों की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई ।

Nov 24, 2024 14:17

Short Highlights
  • भीषण टक्कर से घटनास्थल पर अफरा-तफरी
  • परिवार में छाया मातम
Aligarh news : भाजपा की जीत की खुशी में मिठाई लेने जा रहे दो दोस्तों की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई । हादसा पलवल हाईवे पर हजियापुर डेयरी के पास शनिवार देर शाम हुआ। मृतकों में एक शिक्षक और एक रोडवेज बस चालक शामिल हैं। हादसे में मृतक राजकुमार (45) गंगा खंड इंटर कॉलेज में शिक्षक थे, जबकि हरिश्चंद्र (42) उत्तर प्रदेश रोडवेज में बस चालक थे। दोनों दोस्त भाजपा प्रत्याशी की जीत का जश्न मनाने के लिए मिठाई और अन्य सामान लेने गांव तकीपुर से हजियापुर डेयरी गए थे। लौटते समय पलवल से अलीगढ़ की ओर जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उनकी बाइक को रौंद दिया।

भीषण टक्कर से घटनास्थल पर अफरा-तफरी

कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार का भी कुछ हिस्सा टूट गया। ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को सड़क से हटाया और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन राजकुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल हरिश्चंद्र को कैलाश अस्पताल, जेवर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

परिवार में छाया मातम

राजकुमार अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। वहीं, हरिश्चंद्र के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने हादसे के बाद कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। टप्पल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है । पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे ने इलाके में गमगीन माहौल  है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Also Read

 खैर में जमानत भी नहीं बचा सके, मायावती ने किया बड़ा ऐलान

24 Nov 2024 05:06 PM

अलीगढ़ यूपी उपचुनाव में बसपा का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन : खैर में जमानत भी नहीं बचा सके, मायावती ने किया बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा उपचुनावों में बहुजन समाज पार्टी (BSP) को करारी हार का सामना करना पड़ा। खैर उपचुनाव में भी बसपा को करारी हार का सामना करना पड़ा। और पढ़ें