लाभार्थियों के घर पहुंचे भाजपाई : नमो एप डाउनलोड कराया, नपा अध्यक्ष बोलीं- हर वर्ग के लिए सरकार ने बनाई हैं योजनाएं

नमो एप डाउनलोड कराया, नपा अध्यक्ष बोलीं- हर वर्ग के लिए सरकार ने बनाई हैं योजनाएं
UPT | भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया लाभार्थी संपर्क अभियान।

Mar 04, 2024 20:30

नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा ने कहा कि इस संपर्क अभियान में हम लोग ऐसे लाभार्थियों से मिल रहे हैं जिन्हें आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि जैसी विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ मिला है।

Mar 04, 2024 20:30

Deoria News : भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर के सोमनाथ सेक्टर (सोमनाथ मंदिर) व चंद्रशेखर आजाद सेक्टर (पोस्टमार्टम चौराहा) में लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया। नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा के नेतृत्व में चले इस अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह भी शामिल हुईं।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर लाभार्थियों से संपर्क कर रहे हैं। उनके मोबाइल से मिस कॉल करके नमो एप डाउनलोड कराने का काम कर रहे हैं। साथ ही लाभार्थियों की बीच जाकर सरकार की योजनाओं से रूबरू करा रहे हैं। मोदी सरकार ने हर वर्ग के लिए योजना बनाई है। जिससे बहुतायत परिवार लाभांवित हो रहे हैं। 

नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा ने कहा कि इस संपर्क अभियान में हम लोग ऐसे लाभार्थियों से मिल रहे हैं जिन्हें आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि जैसी विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ मिला है। कुछ ऐसे लोग मिले हैं जो पात्र तो है, लेकिन किसी कारणवश योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे लोगों से संवाद कर उनकी परेशानियों को जाना तथा मौके पर ही उनका निदान करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अखिलेश मिश्रा, सहसंयोजक अमन वर्मा, दुर्गेश नाथ त्रिपाठी, दीपक वर्मा, दीपू यादव, दीपक श्रीवास्तव, मारकंडेय गिरि, सुशील सिंह, राहुल, दीपक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Also Read

23 जनवरी तक 8वीं तक स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

21 Jan 2025 07:44 PM

गोरखपुर शीतलहर को देखते हुए गोरखपुर में एक बार फिर स्कूल बंद : 23 जनवरी तक 8वीं तक स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

खबर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से है, जहां एक बार फिर स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। लगातार बढ़ते शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी बच्चों को ठंड से... और पढ़ें