देवरिया जिले में फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे दो प्रधानाध्यापकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई लंबी जांच प्रक्रिया के बाद की गई, जिसमें एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Deoria News : फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे दो प्रधानाध्यापक बर्खास्त
Nov 22, 2024 10:56
Nov 22, 2024 10:56
- फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों के आधार पर ली थी नौकरी
- एसटीएफ ने की जांच, दोनों के दस्तावेज फर्जी पाए गए
- भागलपुर और बनकटा विकास खंड के प्रधानाध्यापक शामिल
- संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से शिक्षा शास्त्री का प्रमाणपत्र निकला फर्जी
- अलग-अलग मामले में कई माह तक चली जांच, बीएसए ने की कार्रवाई
दस्तावेज में किसी दूसरे छात्र का नाम अंकित
बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर हुई नियुक्तियों की लगातार जांच की जा रही है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ ने भागलपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बलिया दक्षिण के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार उपाध्याय की नियुक्ति से संबंधित समस्त दस्तावेज मांगे थे। 25 जून 2022 को उनके कार्यालय को संबंधित का शैक्षिक व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भेज दिया गया। वहां से जांच के बाद मिली आख्या के अनुसार संतोष कुमार उपाध्याय के संपूर्णानंद संस्कृत विवि वाराणसी से संचालित शिक्षा शास्त्री अंक पत्र का सत्यापन कराया गया, पता चला कि यहां के दस्तावेज में किसी दूसरे छात्र का नाम इस स्थान पर अंकित है। ऐसे में यह पुष्ट हो गया कि वह फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं।
फर्जी मार्कशीट की पुष्टि होने पर हुई कार्रवाई
इसी प्रकार बनकटा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय परगसहा के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार शर्मा से एसटीएफ लखनऊ द्वारा शैक्षिक प्रमाण पत्र मांगे गये थे। सत्यापन में पाया गया कि राजेश कुमार पुत्र रमेश चन्द्र शर्मा ने रतनसेन सिंह इंटर कॉलेज बांसी, जनपद सिद्धार्थनगर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया है। फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी करने की पुष्टि होने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गयी।
ये भी पढ़ें : Kushinagar News : फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रही थी महिला सफाई कर्मचारी, डीपीआरओ ने किया निलंबित
ये भी पढ़ें : Gorakhpur News : निचलौल में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका बर्खास्त : दूसरे की डिग्री पर कर रही थी नौकरी, परीक्षा में भी हुई थी फेल
Also Read
22 Nov 2024 02:16 PM
रेलवे यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे बोर्ड ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। दो साल पहले जनरल बोगियों की संख्या में कटौती की गई थी, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है... और पढ़ें