Kushinagar News : फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रही थी महिला सफाई कर्मचारी, डीपीआरओ ने किया निलंबित

फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रही थी महिला सफाई कर्मचारी, डीपीआरओ ने किया निलंबित
Uttar Pradesh Times | कुशीनगर

Dec 30, 2023 16:27

फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाली महिला सफाई कर्मचारी को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया। डीपीआरओ ने इस मामले में सेवरही के एडीओ पंचायत को जांच करने का आदेश दिया है। मामला जिले के मंसाछापर क्षेत्र के विशुनपुरा बुजुर्ग गांव का है। 

Dec 30, 2023 16:27

Kushinagar News: फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी करने वाली महिला सफाई कर्मचारी को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया। डीपीआरओ ने इस मामले में सेवरही के एडीओ पंचायत को जांच करने का आदेश दिया है। मामला जिले के मंसाछापर क्षेत्र के विशुनपुरा बुजुर्ग गांव का है। 

क्या है पूरा मामला
विशुनपुरा ब्लॉक के कंठी छपरा के निवासी अमर गिरि ने डीपीआरओ को एक शिकायती पत्र दिया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जाली प्रमाणपत्र लगाकर मंजू देवी ने सफाई कर्मचारी की नौकरी हासिल की। डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने एडीओ पंचायत भगवंत कुशवाहा को जांच करने का निर्देश दिया। एडीओ पंचायत प्राथमिक विद्यालय में जाकर अभिलेखों का जांच किए तो पता चला कि क्रमांक संख्या 1 से 52 तक का पेज प्रवेश पंजिका में नहीं है। एडीओ पंचायत की जांच आख्या के आधार पर डीपीआरओ ने महिला सफाई कर्मचारी मंजू देवी को निलंबित कर दिया है। एडीओ पंचायत सेवरही इस मामले की जांच कर रहे हैं। 

डीपीआरओ ने क्या कहा 
डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि शिकायत मिली थी। एडीओ पंचायत की जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए। रिपोर्ट के आधार पर कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।
 

Also Read

 उत्तर भारत में पर्यटकों के लिए आकर्षण का नया केंद्र, सीएम योगी रामगढ़ताल में करेंगे उद्घाटन

18 Sep 2024 07:20 PM

गोरखपुर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण पूरा : उत्तर भारत में पर्यटकों के लिए आकर्षण का नया केंद्र, सीएम योगी रामगढ़ताल में करेंगे उद्घाटन

गोरखपुर का प्रसिद्ध रामगढ़ताल अब और भी आकर्षक बनने जा रहा है। इस ताल में उत्तर भारत के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण पूरा हो चुका है, और इसका उद्घाटन 19 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से किया जाएगा। और पढ़ें