उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 17 और 18 फरवरी को आयोजित होने वाली आरक्षी नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती परीक्षा-2023 की तैयारियों के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में...
देवरिया न्यूज : सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, पढ़िये प्रशासन ने किए क्या इंतजाम...
Feb 13, 2024 18:35
Feb 13, 2024 18:35
- शीर्ष स्तर से की जा रही मॉनिटरिंग
- किसी भी स्तर पर कोताही क्षम्य नहीं होगी
क्या है पूरा मामला
जिलाधिकारी ने बताया कि यूपीपी नागरिक आरक्षी भर्ती परीक्षा 17 एवं 18 फरवरी को जनपद के 16 परीक्षा केंद्रों पर चार पालियों में आयोजित होगी। उसमें 30,240 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली की परीक्षा प्रात: 10 से 12 तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 3 से 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 6 सेक्टर, 16 स्टेटिक एवं 16 केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की भी तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा कक्षा में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था भी की जाएगी। किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा शुरू होने से दो घण्टे पूर्व परीक्षार्थियों का प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा। प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और बायोमेट्रिक जांच के उपरांत ही परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
दो फ्लाइंग स्क्वायड का भी गठन
डीएम ने कहा कि समस्त केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर दृश्य स्थलों पर सीटिंग प्लान चस्पा करेंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए गेट पर ही क्लॉक रूम बनाया जाए। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं शौचालय इत्यादि की जांच करा लें। जांच के उपरांत ही परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जाए। दो फ्लाइंग स्क्वायड का भी गठन किया गया है, जो परीक्षा की अवधि में भ्रमणशील रहेगी।
शीर्ष स्तर से की जा रही मॉनिटरिंग
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि परीक्षा की मॉनिटरिंग शीर्ष स्तर से की जा रही है। इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही की गुंजाइश नहीं है। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। बैठक में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के अलावा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक मौजूद थे।
Also Read
25 Dec 2024 09:46 AM
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे राजनेता थे जो विपरीत परिस्थितियों में भी किसी से संवाद और समन्वय स्थापित कर सकते थे। यह उनके व्यक्तिव की विराटता का सबूत था। उनकी इसी खूबी के नाते उनको किसी दायरे में नहीं बांधा जा सकता। वह पूरे देश और सबके थे। बावज... और पढ़ें