थाना क्षेत्र के ग्राम हरनही के हेनौता कोठी निवासी रफ्तार गैंग का गुर्गा सुमित यादव पुत्र रामसजन यादव को लखनऊ एसटीएफ के सहयोग से मदनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। जून माह में सलेमपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में वांछित यह गैंगेस्टर फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था।
देवरिया पुलिस की बड़ी सफलता : 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया
Nov 24, 2024 10:56
Nov 24, 2024 10:56
थाना क्षेत्र के ग्राम हरनही के हेनौता कोठी निवासी रफ्तार गैंग का गुर्गा सुमित यादव पुत्र रामसजन यादव को लखनऊ एसटीएफ के सहयोग से मदनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। जून माह में सलेमपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में वांछित यह गैंगेस्टर फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था। नितेश यादव उर्फ रफ्तार के पकड़े जाने के बाद से पुलिस इसकी तलाश में थी। मुखबीर द्वारा सूचना मिली की वांछित अपने घर के पास मौजूद है व फरार होने की फिराक में है। जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक मदनपुर विनोद कुमार सिंह व एसटीएफ लखनऊ के प्रभारी अमित कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त टीम बनाकर घेराबंदी की गई। जिसकी भनक पाते ही आरोपी ने भागने का प्रयास किया पर सफल नही हो पाया।
अपराधियों के खिलाफ पुलिस अपना रही कड़ा रुख
बताया जा रहा है कि निहाल सिंह और विशाल सिंह हत्याकांड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस के सख्त रुख को देखकर अपराधियों में खौफ है, जिसका नतीजा है कि जो लोग आज तक सुरक्षा व्यवस्था को तोड़कर बेखौफ घूमते थे, वे अब कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सुमित भी कोर्ट में सरेंडर करने के लिए बेताब था, लेकिन पुलिस की कड़ी घेराबंदी के चलते सफल नहीं हो पाया।
घोषित था 50 हजार का इनाम
पकड़े गए अपराधी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने भी 50 हजार का इनाम घोषित किया था। इनामी को पकड़ने में एसटीएफ लखनऊ के प्रभारी, हेड कांस्टेबल आलोक कुमार पाण्डेय, अमित कुमार सिंह, स्वरूप कुमार पाण्डेय, प्रह्लाद, प्रभारी निरीक्षक मदनपुर, आरक्षी संजय पाल, चंचल यादव, महिला महिला आरक्षी प्रियंका शामिल रहे।
क्या कहते हैं एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है, जिसके सार्थक परिणाम आर रहे हैं।
Also Read
24 Nov 2024 12:57 PM
गोरखपुर शहर में हाल के दिनों में ऑटो चालक और उनके सहयोगियों द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे यात्रियों में डर का माहौल बन गया है। गोरखपुर पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि जब भी वे रात में ऑटो में यात्रा करें, तो वे ऑटो के नंबर को नोट कर लें और ... और पढ़ें