Deoria News : देवरिया के सदर रेलवे स्टेशन का 61 करोड़ से हो रहा कायाकल्प, यात्री सुविधाओं में होगी वृद्धि

देवरिया के सदर रेलवे स्टेशन का 61 करोड़ से हो रहा कायाकल्प, यात्री सुविधाओं में होगी वृद्धि
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Sep 11, 2024 19:32

आजादी के पूर्व ब्रिटिश काल में देवरिया सदर रेलवे स्टेशन की स्थापना हुई थी। रेलवे स्टेशन के विकास व आधुनिकीकरण को लेकर पहले कोई खास पहल नहीं होती थी। यहां कुशीनगर के साथ ही पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज व सिवान के भी यात्रियों …

Sep 11, 2024 19:32

Deoria News : खबर यूपी के जनपद देवरिया से है जहां अमृत भारत योजना में चयनित देवरिया के सदर रेलवे स्टेशन का 61 करोड़ की लागत से सूरत बदलने लगी है। रेलवे स्टेशन का भवन के साथ ही अन्य निर्माण कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। यात्री सुविधाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। सुविधाओं में वृद्धि होने से यात्रियों को कई तरह की सहूलियत भी मिली है।
 
पीएम ने रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए वर्चुअल लोकार्पण किया था
आजादी के पूर्व ब्रिटिश काल में देवरिया सदर रेलवे स्टेशन की स्थापना हुई थी। रेलवे स्टेशन के विकास व आधुनिकीकरण को लेकर पहले कोई खास पहल नहीं होती थी। यहां कुशीनगर के साथ ही पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज व सिवान के भी यात्रियों का आना-जाना रहता है। रेलवे स्टेशन की आय भी अच्छी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2023 में अमृत भारत योजना में चयनित इस रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए वर्चुअल लोकार्पण किया था। इसके बाद से ही 61 करोड़ की लागत से लगातार कार्य कराए जा रहे हैं। प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। स्टेशन का शेड बन गया है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए नई सड़क बनाई गई है। जबकि प्लेटफार्म संख्या तीन से फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। अभी एक स्वचालित सीढ़ी का निर्माण भी होना है। मुख्य गेट के साथ ही अन्य जगहों पर भी कार्य किया जा रहा है।
 
रेलवे स्टेशन के विकास से लोगों को होगी सुविधा
शहर के राम गुलाम टोला से ट्रेन पकड़ने आए राहुल सिंह ने कहा कि सदर रेलवे स्टेशन का विकास ठीक हो रहा है। इससे यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेंगी। रेलवे स्टेशन की एक अलग पहचान होगी। रामपुर कारखाना से आई मनोरमा देवी ने बताया कि वह मुंबई में रहती हैं। बहुत पहले से उनका रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर आना-जाना रहता है। लेकिन अब यहां सुविधाओं की बढ़ोतरी हुई है। बुजुर्ग लोगों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए दिक्कत होती थी। स्वचालित सीढ़ी बनने के बाद आराम हो गया है।

Also Read

 उत्तर भारत में पर्यटकों के लिए आकर्षण का नया केंद्र, सीएम योगी रामगढ़ताल में करेंगे उद्घाटन

18 Sep 2024 07:20 PM

गोरखपुर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण पूरा : उत्तर भारत में पर्यटकों के लिए आकर्षण का नया केंद्र, सीएम योगी रामगढ़ताल में करेंगे उद्घाटन

गोरखपुर का प्रसिद्ध रामगढ़ताल अब और भी आकर्षक बनने जा रहा है। इस ताल में उत्तर भारत के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण पूरा हो चुका है, और इसका उद्घाटन 19 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से किया जाएगा। और पढ़ें