Deoria News : संक्रामक बीमारियों को जन्म देती है माहवारी के समय बरती गई लापरवाही

संक्रामक बीमारियों को जन्म देती है माहवारी के समय बरती गई लापरवाही
UPT | सखी सहेली अभियान का शुभारंभ

Apr 02, 2024 21:13

माहवारी के दौरान साफ-सफाई को लेकर बरती गई लापरवाही महिलाओं में कई संक्रामक बीमारियों को जन्म देती हैं। असहनीय पीड़ा के अलावा भविष्य में उन्हें बांझपन का शिकार भी होना पड़ सकता है। इसलिए महिलाओं को माहवारी के समय स्वच्छता का विशेष ख्याल रखना चाहिए। यह जानकारी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आशा सिंह ने सखी सहेली अभियान के शुभारंभ अवसर पर महिलाओं को दी।

Apr 02, 2024 21:13

Short Highlights
  • जागृति व आश्रय हाइजीन इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में हुआ सखी सहेली अभियान का शुभारंभ
  • स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ से महिलाओं व छात्राओं ने खुलकर की बात
Deoria News : माहवारी के दौरान साफ-सफाई को लेकर बरती गई लापरवाही महिलाओं में कई संक्रामक बीमारियों को जन्म देती हैं। असहनीय पीड़ा के अलावा भविष्य में उन्हें बांझपन का शिकार भी होना पड़ सकता है। इसलिए महिलाओं को माहवारी के समय स्वच्छता का विशेष ख्याल रखना चाहिए। यह जानकारी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आशा सिंह ने सखी सहेली अभियान के शुभारंभ अवसर पर महिलाओं को दी। 

कार्यक्रम का शुभारंभ जागृति उद्यम केंद्र व आश्रय हाइजीन इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में मंगलवार को सेवरही तमकुही रोड स्थित जागृति के उपकेंद्र से किया गया। महिलाओं और छात्राओं ने माहवारी के समय आने वाली विभिन्न परेशानियों व उसके समाधान के बारे में खुलकर बात की। डॉ. आशा ने उनके सवालों का बारी-बारी जवाब दिया। आश्रय हाइजीन इंडस्ट्रीज के संस्थापक सूर्या मिश्रा ने बताया कि सखी-सहेली अभियान को जिले के सभी 1050 गांवों तक पहुंचाना है। ताकि थोड़ी सी लापरवाही के कारण महिलाएं असहनीय पीड़ा व आर्थिक संकट का शिकार न हों।

गूगल मीट के माध्यम से जुड़ीं जीएसटी ऑफिसर आरती यादव ने कहा कि स्वस्थ नारी ही समृद्ध समाज का विकास कर सकती है। महिलाओं को भगवान ने वह शक्ति दी है जो जीवन देने के साथ समाज का भी निर्माण करती हैं। इस दौरान जागृति टीम से विश्वास पांडेय, आनंद सिंह, सहाना, अजय कुमार, दुर्गेश राय, अतुल शुक्ला, मनीष तिवारी, नैना वर्मा, सौरभ जायसवाल व आश्रय हाइजीन टीम की ओर से कृष्णानंद मिश्रा, हर्षित पांडेय, सृष्टि पांडेय मौजूद रहे। 

विशेषज्ञ की सलाह
  • माहवारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखें
  • पर्याप्त पानी पिएं
  • संतुलित आहार लें
  • पर्याप्त आराम करें
  • सैनिटरी पैड का उपयोग करें
माहवारी के दौरान ये न करें
  • स्वच्छता की उपेक्षा न करें
  • व्रत या उपवास से बचें
  • चुस्त कपड़े पहनें
  • शारीरिक गतिविधि कम करें
  • एक पैड का इस्तेमाल तीन या चार घंटे से ज्यादा न करें

Also Read

डीएम व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं शिकायतें, टीम गठित कर शत-प्रतिशत शिकायतों के निस्तारण को कहा

7 Sep 2024 04:48 PM

कुशीनगर संपूर्ण समाधान दिवस : डीएम व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं शिकायतें, टीम गठित कर शत-प्रतिशत शिकायतों के निस्तारण को कहा

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मामलों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना… और पढ़ें