UPAVP : छोटे शहरों में लांच होगी आवासीय योजना, दो साल में जमीन अधिग्रहण की प्र​क्रिया होगी पूरी

छोटे शहरों में लांच होगी आवासीय योजना, दो साल में जमीन अधिग्रहण की प्र​क्रिया होगी पूरी
UPT | छोटे शहरों में लांच होगी आवासीय योजना।

Dec 26, 2024 22:37

यूपी आवास एवं विकास परिषद ने अब छोटे शहरों में अपनी आवासीय योजना को लॉन्च करने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत प्रतापगढ़, गाजीपुर और मऊ से की जाएगी।

Dec 26, 2024 22:37

Lucknow News : यूपी आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) ने अब छोटे शहरों में अपनी आवासीय योजना को लॉन्च करने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत प्रतापगढ़, गाजीपुर और मऊ से की जाएगी। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया दो साल में पूरी की होगी। इसके बाद वहां पर आवासीय भूखंड बनाकर बेचे जायेंगे। परिषद की गुरुवार को हुई बैठक में अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि प्रतापगढ़ की सदर तहसील में स्थित टेउंगा, बडनपुर गांव और जहनईपुर ग्राम सभा सहित काश्तकारों की भूमि को आवासीय योजना के लिए अधिग्रहित किया जाएगा। यहां भूमि अधिग्रहण पर 115.72 करोड़ और विकास कार्यों पर 824.24 करोड़ खर्च किए जायेंगे।

गाजीपुर में 865.22 करोड़ आएगी लागत 
इसी तरह गाजीपुर में गाजीपुर-मऊ राजमार्ग पर ग्राम समाज और ग्राम जमुनादेवा की जमीन को आवासीय योजना के लिए अधिग्रहित किया जाएगा। यहां पर 865.22 करोड़ की लागत से योजना विकसित की जाएगी। वहीं, मऊ में तहसील मऊनाथ भंजन के पास ग्राम रेवरीडीह, मेघई मो. शहरोज, डडीखास और शहारोज में भूमि अधिग्रहण कर आवासीय योजना विकसित की जाएगी। यहां भूमि अधिग्रहण में 378 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योजना के लिए जमीनें आपसी समझौते से, लैंड पुलिंग और अधिग्रहण से ली जाएंगी।



भूमि अधिग्रहण में लगेंगे दो साल 
अपर आवास आयुक्त ने बताया कि भूमि अधिग्रहण में लगभग दो साल का समय लगेगा। उसके बाद वहां आवासीय योजना के तहत प्लॉटिंग का काम किया जाएगा। सभी जमीनें नगर पालिका परिषद की सीमा से सटे क्षेत्रों में ली जाएंगी। इस योजना को लोगों तक पहुंचाने में चार साल लग सकते हैं। भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर को एक वर्ष के लिए मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा। नई योजनाओं के संचालन के लिए एक-एक कानूनगो, इतने ही लेखपाल और कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त करने का प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में स्वीकृत किया गया।

Also Read

सरकार को मिला समर्थन

27 Dec 2024 01:27 PM

लखनऊ जब मनमोहन सिंह की लंच बैठक से बदली मायावती की नीति : सरकार को मिला समर्थन

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ा सदमा है। देशभर के राजनीतिक दलों के नेता उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं... और पढ़ें