देवरिया जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां दारोगा ने एक युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई की है, कि युवक खून की...
Deoria News : दरोगा की पिटाई से एक शख्स की मौत , भड़के अखिलेश यादव
May 22, 2024 16:41
May 22, 2024 16:41
- देवरिया जिले से हैरान कर देने वाला मामला
- दरोगा की पिटाई से एक शख्स की मौत
- भड़के अखिलेश यादव
भीड़ ने किया चौकी का घेराव
दारोगा की पिटाई से मौत की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं भीड़ ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया ,दरअसल, यहां दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा ने कथित रूप से दद्दन यादव नामक युवक को बेरहमी से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इस वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
भड़के अखिलेश यादव
इस घटना के बाद सपा के मुखिया अखिलेश यादव, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए यूपी सरकार पर तीखा हमला किए है,अखिलेश ने कहा, "भाजपा के राज में पुलिस प्रशासन के अंदर कुछ भ्रष्ट लोगों को ऐसा लगने लगा है कि वो कुछ भी अवैधानिक करेंगे तो उनके भाजपाई आकर उनको बचा लेंगे। उन्होंने पुलिस वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ,मृतक के परिवार को 5 करोड़ का मुआवजा देने की बात कही है।
क्या है पूरी घटना
मृतक का नाम दद्दन यादव था, जो की मजदूरी करता था, उसकी तीन मासूम बेटियां है, ऐसा बताया जा रहा है की उसका ग्राम प्रधान के घर आना जाना था। आरोपी दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा मनबढ़ किस्म का है और सतराव पुलिस चौकी का इंचार्ज है। आरोप है कि दारोगा लोगों का बिना किसी बात के चालान काट देता था। कुछ दिन पहले उसने ग्राम प्रधान के बेटे के गाड़ी का चालान काट दिया था, जिसको लेकर बाद में बहस भी हुई थी। चूंकि प्रधान के बेटे के साथ दद्दन का भी उठना बैठना था, तो दद्दन से भी किसी बात को लेकर पहले कहा सुनी हुई थी। घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
Also Read
12 Dec 2024 11:00 AM
महराजगंज जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान के तहत जिले के एक हजार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार सृजन को बढ़ावा ... और पढ़ें