Ghaziabad News : गाजियाबाद कलेक्ट्रेट प्रांगण में फैली गंदगी और कबाड़ देख नाराज हुए डीएम इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद कलेक्ट्रेट प्रांगण में फैली गंदगी और कबाड़ देख नाराज हुए डीएम इन्द्र विक्रम सिंह
UPT | गाजियाबाद कलेक्ट्रेट प्रांगण के गोदाम का निरीक्षण करते जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह।

Dec 12, 2024 15:00

जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं, आवेदनकर्ताओं की अपीलों को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को शिकायत निस्तारण के निर्देश दिए।

Dec 12, 2024 15:00

Short Highlights
  • जनसुनवाई के उपरान्त किया कलेक्ट्रेट प्रांगण का औचक निरीक्षण
  • सफाई कर कबाड़ और बेकार समान को तुरंत निस्तारण के निर्देश
  • बोले डीएम, जहां स्वच्छता होगी वहां स्वस्थ सुविचार का उद्भव होगा
Ghaziabad News : गाजियाबाद जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जनसुनवाई की। इस दौरान जीडीए, विकास भवन, पुलिस विभाग, नगर निगम, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों की शिकायतें सहित अन्य निवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं, आवेदनकर्ताओं की अपीलों को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को शिकायत निस्तारण के निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट प्रांगण में कूडा और कबाड़ फैला देख
जनसुनवाई के बाद जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण का औचक निरीक्षण किया गया। कलेक्ट्रेट प्रांगण में कूडा और कबाड़ फैला देख नाराजगी जाहिर की और तुरंत सफाई करवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यालयों, गोदामों और खाली पड़े स्थानों सहित अन्य जगहों का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त जगहों पर बेकार पड़े व निष्प्रोज्य सामान को नियमानुसार हटाया जाएं। हर जगह साफ-सफाई की जाये। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएं।

स्वच्छता होगी वहां एक स्वस्थ सुविचार का उद्भव होगा
जहां स्वच्छता होगी वहां एक स्वस्थ सुविचार का उद्भव होगा। प्रांगण में जहां-जहां ग्रीन बेल्ट है वहां पौधों पर विशेष ध्यान दिया और अधिक पौधे लगाएं जाएं। जरूरी नहीं है कि वृक्षारोपण अभियान के दौरान पौधरोपण किया जाएं। वृक्ष हमारे लिए कितने आवश्यक हैं यह हम सभी जानते हैं। इसलिए कभी भी मौके मिलें तो पौध जरूर लगाने चाहिए।

आसपास के प्रवेश को सदैव स्वच्छ रखना चाहिए
उन्हें लगाने के उपरांत उनकी देख-रेख करना भी जरूरी है। हमें अपने आसपास के प्रवेश को सदैव स्वच्छ रखना चाहिए। इस दौरान अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी, रणविजय सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Also Read

अब अंडरग्राउंड की बजाय जमीन पर बनेगा ट्रैक, जानिए नया प्लान

12 Dec 2024 04:19 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा एयरपोर्ट के रेलवे रूट योजना में बदलाव : अब अंडरग्राउंड की बजाय जमीन पर बनेगा ट्रैक, जानिए नया प्लान

जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिए प्रस्तावित परियोजना में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पहले इस रेलवे रूट को अंडरग्राउंड बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन अब इसे जमीन पर ही बनाने का निर्णय लिया गया है। और पढ़ें