देवरिया की रैली का वीडियो वायरल : भाषण देते हुए राहुल गांधी ने सिर पर उड़ेल लिया बोतल का पानी, बोले- 'काफी गर्मी है'

भाषण देते हुए राहुल गांधी ने सिर पर उड़ेल लिया बोतल का पानी, बोले- 'काफी गर्मी है'
UPT | जनसभा में राहुल और अखिलेश

May 28, 2024 20:15

देवरिया जिले के बांसगांव लोकसभा के बराव कस्बे में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा थी जिसमें एक कार्यकर्ता सुरक्षा घेरे को फादकर डी ब्लॉक में पहुंचा गया…

May 28, 2024 20:15

Deoria News : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान को लेकर चुनावी हलचल हुई तेज। इसी क्रम में आज देवरिया और बांसगांव दोनों संसदीय सीट के लिए आज प्रचार करने देवरिया पहुंचे अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जनसभा में फिर हंगामा देखने को मिला। देवरिया जिले के बांसगांव लोकसभा के बराव कस्बे में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा थी जिसमें एक कार्यकर्ता सुरक्षा घेरे को फांदकर डी ब्लॉक में पहुंच गया और अखिलेश यादव से मिलने की कोशिश की लेकिन स्थानीय पुलिस ने युवक को मौके पर पकड़ लिया। उसे बैरिकेडिंग से बाहर कर दिया तो वहीं कुछ युवा टेंट के ऊपर बैठकर भाषण सुनते नजर आए।
वहीं जब अखिलेश यादव मंच पर पहुंचे तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा और बैरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश की। वहीं एक युवक आम लोगों के लिए बनाए गए पंडाल के ऊपर चढ़ गया और पुलिस ने उसे कई बार नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन जब अखिलेश यादव का पूरा भाषण समाप्त हुआ तभी वह नीचे उतरा। वहीं मंच से राहुल गांधी ने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश जी से जब सवाल पूछते हैं तो उल्टे सीधे पूछते हैं। जब नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हैं तो कहते हैं मोदी जी आप आम कैसे खाते हैं, धोकर खाते हो, छील कर खाते हो कि काटकर। मोदी जी जवाब देते हैं, चमचो नरेंद्र मोदी कुछ नहीं करता है सब कुछ अपने आप होता है। नरेंद्र मोदी को धरती पर परमात्मा ने भेजा है, बाकी सभी लोग बायोलॉजिकल हैं, माता-पिता से पैदा हुए हैं, नरेंद्र मोदी बायोलॉजिकल नहीं हैं, नरेंद्र मोदी ऊपर से टपक कर आए हैं।
 
मंच पर राहुल गांधी ने सर पर बोतल से गिराया पानी, बोला गर्मी है 
जब मंच पर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी भाषण दे रहे थे इसी दौरान उनके प्यास लग गई राहुल गांधी ने पानी पिया फिर पानी से भरा बोतल अपने सर पर गिरा लिया और कहा, गर्मी काफी है और उन्‍होंने आगे कहा कि जो लोग नारा 400 पार के नारा दे रहे थे, वह 400 पार हार रहे हैं। इस बार उन्हें 143 सीट मिलेगी। कहते हैं यह डबल इंजन की सरकार है। दिल्ली व लखनऊ वाले लोग मिलकर कहते हैं हम डबल इंजन की सरकार हैं। डबल इंजन की सरकार देवरिया आते-आते हाफ जाती है। धुंआ निकल जाता है।
 
 
किसानों की आय से लेकर खाद की बोरी से चोरी तक का मुद्दा उठाया
अखिलेश ने कहा कि किसानों की यह आय दोगुनी हो गई क्या ? 10 वर्ष में आपके खाद की बोरी से चोरी करना शुरू कर दिया है। 10 किलोग्राम खाद की बोरी से की गई है। यह पारले जी बिस्कुट से यह चोरी सीख कर आए है। आज बिस्किट का पैकेट भी छोटा हो गया है। अगर भाजपा की सरकार आ जाएगी तो बोरी से चोरी और बढ़ेगी। युवाओं का मुद्दा उठाते हुए उन्‍होंने कहा कि हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। नौजवानों के साथ धोखा हुआ है। जितनी भी परीक्षा इस सरकार में हुई है। सभी का पेपर लीक हुआ है। पुलिस भर्ती का पेपर लीक हुआ है। यह सरकार ने जान बूझ कर पेपर लीक कराती है। ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े। और अखिलेश ने कहा कि जिन कंपनियों ने भाजपा को चंदा दिया, वह मुनाफा कमाने लगे हैं। जिसके चलते महंगाई बढ़ती चली जा रही है। इस सरकार में हर चीज महंगी हो गई है। बाइक तक की कीमत बढ़ा दी गई है। आप सावधान हो जाएं, इन्होंने न केवल नौकरी छीनी है, बल्कि महंगाई भी बढ़ाया है। इंडिया गठबंधन अग्निवीर व्यवस्था को हम स्वीकार नहीं करेंगे। इस सरकार ने फौज की नौकरी चार वर्ष की कर दी। आज रेलवे स्टेशन, हवाई हड्डा बिक गया। यह सत्ता में आए तो बाबा साहब डा.भीम राव आंबेडकर के संविधान को भी बदल देंगे।यह संविधान हमारे लिए संजीवनी है। इस संविधान को बचाने के लिए हम सभी को लड़ना पड़ेगा। 

Also Read

 उत्तर भारत में पर्यटकों के लिए आकर्षण का नया केंद्र, सीएम योगी रामगढ़ताल में करेंगे उद्घाटन

18 Sep 2024 07:20 PM

गोरखपुर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण पूरा : उत्तर भारत में पर्यटकों के लिए आकर्षण का नया केंद्र, सीएम योगी रामगढ़ताल में करेंगे उद्घाटन

गोरखपुर का प्रसिद्ध रामगढ़ताल अब और भी आकर्षक बनने जा रहा है। इस ताल में उत्तर भारत के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण पूरा हो चुका है, और इसका उद्घाटन 19 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से किया जाएगा। और पढ़ें