Deoria News : अधिवक्ताओं का आंदोलन 20वें दिन भी जारी, डीएम को हटाने की मांग पर अड़े...

अधिवक्ताओं का आंदोलन 20वें दिन भी जारी, डीएम को हटाने की मांग पर अड़े...
UPT | सड़क जाम करते आंदोलनकारी वकील।

Jul 09, 2024 16:44

देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह से नाराजगी को लेकर अधिवक्ताओं का लगातार आंदोलन जारी है। इस प्रदर्शन से कहीं ना कहीं आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आज...

Jul 09, 2024 16:44

Short Highlights
  • वकीलों ने मेन रोड कचहरी चौराहे को घंटो जाम किया।  
  • जाम के चलते सड़क पर गाड़ियों की लगी लंबी कतारें।
Deoria News : देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह से नाराजगी को लेकर अधिवक्ताओं का लगातार आंदोलन जारी है। इस प्रदर्शन से कहीं ना कहीं आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आज डीएम को हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन 20वें दिन भी जारी रहा। 

घंटों ठप रहा यातायात
सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता पैदल मार्च करते हुए देवरिया के कलेक्ट्रूेट चौराहे पर पहुंचे और जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के खिलाफ जमकर नारे लगाए। अधिवक्ताओं ने देवरिया सिविल लाइन रोड को जाम कर प्रदर्शन किया। इससे कई घंटे तक यातायात पूरी तरह से ठप रहा। अधिवक्ताओं के सामने पुलिस भी लाचार दिखी। 

विधायक और मंत्री के खिलाफ भी नारेबाजी की
भीषण गर्मी में घंटों रोड पर जाम में खड़े लोगों के पसीना छूटते रहे। अधिवक्ताओं ने इसकी परवाह किए बगैर जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वकीलों ने सदर विधायक शलभ मणि एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के खिलाफ भी मुर्दाबाद के नारे लगाए।

Also Read

मकर संक्रांति पर गोरक्षपीठ में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, सीएम योगी ने व्यवस्था पर रखी नजर

13 Jan 2025 07:11 PM

गोरखपुर खिचड़ी महापर्व : मकर संक्रांति पर गोरक्षपीठ में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, सीएम योगी ने व्यवस्था पर रखी नजर

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर्व की विशेष तैयारी और व्यवस्था पर खुद नजर रखी है। और पढ़ें