गोरखपुर की 15 दिवसीय खादी प्रदर्शनी में भारतीय हस्तशिल्प का जादू देखने को मिलेगा। इसमें 110 स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पूरे भारत से अनूठे उत्पाद शामिल हैं। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद और बॉलीवुड स्टार रवि किशन करेंगे
गोरखपुर में खादी का जादू : देश के कोने-कोने से आएंगे कारीगर, 15 दिवसीय प्रदर्शनी में दिखेगा भारतीय हस्तशिल्प का वैभव
Nov 27, 2024 16:18
Nov 27, 2024 16:18
मंडल स्तरीय प्रदर्शनी में लगेंगे 110 स्टॉल
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एके पाल ने बताया कि मंडल स्तरीय प्रदर्शनी में 110 स्टॉलों पर उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र के खादी, ग्रामोद्योग एवं ओडीओपी उत्पाद लोगों को आकर्षित करेंगे। प्रदर्शनी में आगंतुक कारीगरों और ग्रामोद्योग उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन करने के साथ-साथ उन्हें उचित दरों पर खरीद भी सकेंगे।
ओडीओपी उत्पादों की विस्तृत रेंज होगी
प्रदर्शनी में खादी के सभी प्रकार के वस्त्र, रेशमी, टसर, ऊनी सदरी, जैकेट, ऊनी शॉल, सूती खादी रजाई, गद्दे, ऊनी कंबल, कालीन, रेडीमेड व होजरी वस्त्र जैसे उत्पाद तो होंगे ही, साथ ही यूपी के विभिन्न जिलों के ओडीओपी उत्पादों की भी विस्तृत रेंज होगी। इसके अलावा राजस्थान का बीकानेरी नमकीन व पापड़, सहारनपुर का फर्नीचर, कन्नौज की धूपबत्ती व अगरबत्ती, प्रतापगढ़ का अचार व मुरब्बा, आगरा व कानपुर के जूते-चप्पल, लखनऊ की चिकनकारी, भदोही की कालीन, कश्मीरी शॉल, ड्राई फ्रूट्स, घरेलू उपकरण व विभिन्न प्रकार के औषधीय उत्पाद लोगों को आकर्षित करेंगे। खादी के वस्त्रों पर अलग-अलग दरों पर छूट भी दी जाएगी।
प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेगी
प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेगी। प्रतिदिन शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने आम जनता से अनुरोध किया है कि 30 नवंबर से शुरू हो रही प्रदर्शनी में
Also Read
28 Nov 2024 12:03 AM
जागृति उद्यमिता रेलयात्रा सुबह 8:30 बजे सदर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इन्क्यूबेशन एसोसिएट डायरेक्टर विश्वास पांडेय के नेतृत्व में पहुंची इस यात्रा का जागृति के कर्मचारियों व स्थानीय उद्यमियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। और पढ़ें