लक्ष्य सेन ने सैयद मोदी चैंपियनशिप जीतने के सवाल पर कहा कि अभी आगे आने वाले मैचों पर फोकस है। पेरिस ओलिंपिक के सेमीफाइनल पर कहा कि अच्छा अनुभव था। जो कर सकता था वो किया। आगे आने वाले समय में वह सीख काम आएगी।
सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप : पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने जीत के साथ की शुरुआत
Nov 27, 2024 22:47
Nov 27, 2024 22:47
पेरिस ओलंपिक का अनुभव काम आएगा
लक्ष्य सेन ने सैयद मोदी चैंपियनशिप जीतने के सवाल पर कहा कि अभी आगे आने वाले मैचों पर फोकस है। पेरिस ओलिंपिक के सेमीफाइनल पर कहा कि अच्छा अनुभव था। जो कर सकता था वो किया। आगे आने वाले समय में वह सीख काम आएगी। काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेडल नहीं ला पाया था। उन्होंने कहा कि लखनऊ का खाना उन्हें बहुत पसंद है।
इन खिलाड़ियों ने दर्ज की जीत
दूसरी वरीय मालविका बंसोड, पांचवीं वरीय अनुपमा उपाध्याय महिला एकल और तीसरी वरीय किरन जार्ज और आठवीं वरीय आयुष शेट्टी पुरुष एकल के अंतिम 16 में पहुंच गए। शीर्ष वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो की भारतीय जोड़ी के साथ श्रुति मिश्रा व प्रिया कोन्जेंगबम ने भी महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। पुरुष एकल में शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन ने मलेशिया के क्वालीफायर शोलेह ऐदिल को आसानी से सीधे गेम में 21-12, 21-12 से मात दी। चैंपियनशिप में 2022 में उपविजेता रही दूसरी वरीय मालविका बंसोड ने पोलैंड की विक्टोरिया को 21-16, 21-7 से शिकस्त दी।
यूपी की मानसी सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा
महिला युगल में प्रिया कोन्जेंगबम के साथ उतरी उत्तर प्रदेश की श्रुति मिश्रा ने भारत की वैष्णवी खेडेकर व अलीशा खान को 21-14, 21-12 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वालीफायर से मुख्य ड्रा में पहुंची यूपी की मानसी सिंह को थाईलैंड की चौथी वरीय पोर्नपिचा चोइइकेवोंग ने 13-21, 21-14, 21-17 से हराया। महिला युगल के पहले दौर में पिछले संस्करण की उपविजेता भारत की अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो की शीर्ष वरीय जोड़ी ने भारत की इशु मलिक व तनु मलिक को 21-12, 21-10 से हराया है। महिला एकल के पहले दौर के अन्य मुकाबलो में भारत की उन्नति हुड्डा ने थाईलैंड की थमानोवान एन को 21-12, 21-16 से, अमेरिका की इशिका जायसवाल ने भारत की क्वालीफायर तन्वी शर्मा को 25-23, 21-8 से, भारत की इरा शर्मा ने दीपशिखा सिंह को 21-13, 21-19 से, देविका सिहाग ने नव्या कंडेरी को 19-21, 21-18, 21-11 से, चीन की क्वालीफायर हान किन झी ने चीनी ताइपे की चेन सू यू को 21-16, 21-16 से, पांचवीं वरीय भारत की अनुपमा उपाध्याय ने अजरबैजान की कीशा फातिमा को 19-21, 22-20, 21-15 से और भारत की तस्नीम मीर ने चीनी ताइपे की यी यिन एच को 21-18, 21-15 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।
पुरुष एकल के पहले दौर में भारत के आठवीं वरीय आयुष शेट्टी ने भारत के ही रघु मारीस्वामी को 21-18, 15-21, 21-16 से, भारत के तीसरी वरीय किरन जार्ज ने भारत के अलप मिश्रा को 21-12, 23-21 से, मलेशिया के जस्टिन होह ने भारत के मिथुन मंजूनाथ को 21-18, 17-21, 21-17 से और आयरलैंड के छठीं वरीय नहत गुयेन ने भारत के चिराग सेन को 21-14, 21-15 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया। महिला युगल के पहले दौर में भारत की कविप्रिया सेल्वम व सिमरन सिंघी ने भारत की अपर्णा बालान व गौरी कृष्णा टीआर को 21-11, 21-14 से, चौथी वरीय भारत की रुतुपर्णा पांडा व स्वेतपर्णा पांडा ने भारत की रितुपर्णा दास व प्रणिका होल्कर को 21-10, 21-16 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।
इतनी है इनामी राशि
भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन के नेतृत्व में यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में कुल 2 लाख 10 हजार अमेरिकी डॉलर यानी 1 करोड़ 80 हजार रुपये दांव पर होंगे। इससे ज्यादा इनामी राशि सिर्फ दिल्ली में इंडिया ओपन चैंपियनशिप में होती है, जिसमें 7 करोड़ 98 लाख रुपये इनामी राशि दी जाती है। ऐसे में यह देश की दूसरी सबसे बड़ी इनामी राशि वाली प्रतियोगिता है।
20 देशों के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
इस चैंपियनशिप में भारत सहित 20 देशों के कुल 256 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें से 163 भारतीय हैं। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनलिस्ट लक्ष्य सेन राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी समेत अन्य भारतीय शटलरों पर सबकी निगाहें हैं। चैंपियनशिप में थाईलैंड, जापान, इंग्लैंड, अज़रबैजान, श्रीलंका, हॉन्ग कॉन्ग, वियतनाम, आयरलैंड, ब्रूनेई, इजरायल, यूएई, सिंगापुर, पोलैंड, अमेरिका, फिनलैंड व म्यांमार के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।
Also Read
27 Nov 2024 10:47 PM
इस मॉकड्रिल में जैसे ही विमान में आग लगने की सूचना मिली, एयरपोर्ट के क्रैश फायर टेंडर्स तुरंत मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान एयरपोर्ट प्रशासन और जिला प्रशासन ने तेजी से आपसी तालमेल बनाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर प... और पढ़ें