मातृछाया आश्रय गृह में दीपावली का जश्न : गोरखपुर प्रशासन ने बेसहारा लोगों को दिया तोहफा

गोरखपुर प्रशासन ने बेसहारा लोगों को दिया तोहफा
UPT | गोरखपुर में दीपावली के अवसर पर बेसहारा लोगों को मिठाई और कपड़े वितरित

Oct 30, 2024 16:13

गोरखपुर के अग्रसेन चौराहा गांधी गली स्थित मातृछाया असहाय मानसिक मंदित महिला आश्रय गृह में एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में निराश्रित लोगों को दिवाली उपहार वितरित किए गए।

Oct 30, 2024 16:13

Gorakhpur News : दीपावली के पावन अवसर पर गोरखपुर प्रशासन ने मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश की। अग्रसेन चौराहा स्थित मातृछाया बेसहारा मानसिक महिला मंदित आश्रय गृह में रहने वाले निवासियों के चेहरों पर मुस्कान लाने का सार्थक प्रयास किया गया।

आश्रय गृह का दौरा किया
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के मार्गदर्शन में एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष पहल की गई। इस अवसर पर सदर तहसील के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम, जिसमें तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव और जाकिर हुसैन, कानूनगो प्रदुमन सिंह एवं मुन्ना, तथा लेखपाल ऋषिकेश सिंह सम्मिलित थे, ने आश्रय गृह का दौरा किया।


आश्रय गृह के निवासियों को मिठाइयां वितरित की
प्रशासनिक टीम ने आश्रय गृह के निवासियों को मिठाइयां, फल और अन्य खाद्य सामग्री वितरित की। यह पहल इस विचार से की गई कि कोई भी व्यक्ति त्योहार के दिन अकेला महसूस न करे। मातृछाया चैरिटेबल फाउंडेशन के प्रबंधक आलोक मणि त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में संचालित यह आश्रय गृह वर्तमान में सत्रह बेसहारा महिलाओं और पुरुषों को आश्रय प्रदान कर रहा है।

यह संस्था न केवल इन निवासियों के भोजन और स्वास्थ्य की देखभाल करती है, बल्कि मानसिक रूप से स्वस्थ होने पर उन्हें उनके परिवारों से मिलाने का महत्वपूर्ण कार्य भी करती है। गोरखपुर प्रशासन का यह प्रयास विशेष रूप से सराहनीय है, जो न केवल त्योहारों पर बल्कि वर्ष भर बेसहारा, कुष्ठ रोगियों और वृद्धजनों की देखभाल में सक्रिय भूमिका निभाता है।

Also Read

अवैध पिस्टल की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल

30 Oct 2024 04:39 PM

गोरखपुर जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5/6 पर जीआरपी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। उसके पास से 32 बोर की 3 अवैध पिस्तौल बरामद हुईं, एक पिस्टल उसकी बेल्ट में और दो पिस्टल बैग में थीं। और पढ़ें