युवक ने अपनी धमकी को अपनी मैरिज एनिवर्सरी वाले दिन 2 जनवरी बृहस्पतिवार को सच कर दिखाया। जब उसकी पत्नी बाजार गई हुई थी तो युवक भी वहां पहुंच...
Meerut News : मैरिज एनिवर्सरी पर युवक ने सरेबाजार पत्नी पर ब्लेड से किया हमला, चेहरे पर 15 टांके आए
Jan 03, 2025 16:36
Jan 03, 2025 16:36
- बाजार में पत्नी के चेहरे पर ब्लेड से किया वार
- बचाव में हाथ आगे किया तो उसको भी काटा
- मां ने थाने में दमाद के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
युवक ने पत्नी के चेहरे पर ब्लेड से कई वार किए
युवक ने पत्नी के चेहरे पर ब्लेड से कई वार किए। इससे पत्नी चाहत लहूलुहान हो गई। महिला ने अपने बचाव के लिए हाथ आगे किया तो पति ने हाथ पर भी ब्लेड से कई वार दिए। बताया जाता है कि पति नावेद से अनबन के चलते पत्नी चाहत अपने मायके में रह रही थी। चाहत की मां ने रिपोर्ट दर्ज करा दमाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि नावेद फरार है। चाहत के चेहरे पर 15 टांके आए हैं। मां की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
2 जनवरी 2024 में की थी शादी
सदर बाजार थाना क्षेत्र के बंगला नंबर-199 निवासी मीनू पत्नी युसूफ ने रिपोर्ट में बताया कि बेटी चाहत का निकाह दो जनवरी 2024 को नावेद निवासी बुश मोहल्ला थाना देहली गेट के साथ कराया था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही नावेद चाहत को परेशान करता रहा है। मारपीट कर तलाक की धमकी देता था। पति से परेशान होने पर चाहत एक अक्तूबर 2024 को मायके आ गई थी। नावेद ने चाहत को धमकी दी थी कि तू जब भी बाहर जाएगी, तेजाब डालकर और ब्लेड मारकर चेहरा बिगाड़ दूंगा। पति ने मैरिज एनिवर्सरी के दिन अपनी पत्नी को दिया ऐसा गिफ्ट दिया है। जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूल सकती।
यह भी पढ़ें : Saharanpur News : घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या...दो हमलावरों ने दिया वारदात का अंजाम
सहेली के साथ गई थी बाजार
चाहत अपनी सहेली लुबना व शबनम के साथ शाम को बाजार से घर आ रही थी। मोहल्ला मछेरान में दूध की डेरी के पास पहुंची तो पति नावेद ने चाहत को रोक लिया। पति नावेद के साथ उसकी बहन हुमेरा व ननदोई शोएब थे। आरोप है कि नावेद ने सरेबाजार उसके साथ मारपीट की। चाहत के चेहरे पर ब्लेड से कई वार किए। उसका चेहरा काट दिया। चाहत ने चेहरा बचाने की कोशिश में हाथ आगे किया तो ब्लेड से कटकर लहूलुहान कर दिया। लोगों के आने पर नावेद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। चाहत को जिला अस्पताल में ले जाया गया है। जहां पर उसके चेहरे पर 14-15 टांके आए।
Also Read
5 Jan 2025 12:42 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह मोदी का दिल्ली में पिछले तीन दिनों में तीसरा कार्यक्रम था... और पढ़ें