गोरखपुर की डॉ. नाजिया हसन खान ने नीट पीजी 2024 की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से 2023 में पूरी की थी। इसके बाद वह नीट की तैयारी कर रही थीं।
डॉ.नाजिया हसन खान को नीट पीजी में मिली सफलता : ऑल इंडिया में 1470वीं रैंक हासिल की, बढ़ाया परिवार का मान
Aug 28, 2024 12:22
Aug 28, 2024 12:22
इसके अलावा, डॉ. नाजिया ने इसी वर्ष अपने पहले प्रयास में यूपीएससी (सीएमएस) परीक्षा भी उत्तीर्ण की। उनकी बड़ी बहन सामिया हसन इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर नई दिल्ली में एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर रही हैं।
परिवार और समुदाय में गर्व और खुशी का माहौल
डॉ. नाजिया के पिता, मूल रूप से महराजगंज के ग्राम बैरवा चन्दनपुर थाना नौतनवां के निवासी हैं। उन्होंने वर्षों पहले गोरखपुर आकर अपनी शिक्षा पूरी की और बाद में कारोबार शुरू किया। उन्होंने और उनकी पत्नी ने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में पूरा सहयोग दिया। डॉ.नाजिया की इस सफलता से परिवार और समुदाय में गर्व और खुशी का माहौल है।
Also Read
23 Nov 2024 12:39 AM
गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें