खुशखबरी : एमएमएमयूटी में विदेशी छात्र भी कर सकेंगे पढ़ाई, विश्वविद्यालय तीन स्तर पर कर रहा कार्य

एमएमएमयूटी में विदेशी छात्र भी कर सकेंगे पढ़ाई, विश्वविद्यालय तीन स्तर पर कर रहा कार्य
Uttar Pradesh Times | मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

Dec 29, 2023 18:15

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में नए सत्र से विदेशी विद्यार्थी भी पढ़ाई कर सकेंगे। एमएमएमयूटी प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। इसके लिए वह तीन स्तर पर कार्य कर रहा है।

Dec 29, 2023 18:15

Gorakhpur News : मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में नए सत्र से विदेशी विद्यार्थी भी पढ़ाई कर सकेंगे। एमएमएमयूटी प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। इसके लिए वह तीन स्तर पर कार्य कर रहा है। साथ ही इसे लेकर एडमिशन फॉर स्टूडेंट्स अब्रॉड (डासा) को भी पत्र लिखकर आग्रह किया गया है।

डासा को लिखा गया है पत्र
नए सत्र 2024-25 से एमएमएमयूटी प्रशासन विदेशी और एनआरआई छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने की योजना पर कार्य कर रहा है। उनके लिए 15 फीसदी सुपन न्यूमरी सीटें निर्धारित की गई हैं। प्रवेश के लिए तीन स्तरों पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। पहला, इंडियन कांउसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (आईसीसीआर) के जरिए विदेशी विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। दूसरा, डासा के जरिए भारतीय मूल के विदेशी छात्रों और भारत में जन्म लेने के बाद विदेशों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को प्रवेश देने की तैयारी है। तीसरा, एमएमएमयूटी अपने आस-पड़ोस के मुल्कों के विद्यार्थियों को भी काउंसलिंग के आधार पर प्रवेश देगा।

आईसीसीआर को लिखा जा चुका है पत्र
डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. वीके द्विवेदी के मुताबिक राजभवन के मार्गदर्शन में पहले ही आईसीसीआर को पत्र लिखा जा चुका है। आईसीसीआर को पत्र में सूची में शामिल करने का आग्रह किया गया है। करीब सभी देश अपने छात्रों के लिए आईसीसीआर को फंडिंग करते हैं, जिससे वह स्कॉलरशिप की व्यवस्था करता है। इसलिए ज्यादातर विदेशी छात्र आईसीसीआर के जरिए ही भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेते हैं। डासा को भी इस सम्बंध में पत्र लिखा गया है। 

इंटरनेशनल स्टूडेंट क्लब खोलने की तैयारी 
प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि विदेशी छात्रों के लिए इंटरनेशनल स्टूडेंट क्लब खोलने की तैयारी चल रही है। साथ ही लैंग्वेज सपोर्ट और हेल्पलाइन भी शुरू होगा। वेबसाइट पर विदेशी छात्रों के लिए लिंक दिया जाएगा, जिसमें उन्हें सभी सूचनाएं एक ही क्लिक पर मिल जाए।

नया छात्रावास बनेगा
विदेशी छात्रों के लिए अलग से छात्रावास बनाए जाएंगे। छात्रावास बनने से पहले सभी छात्रों को डॉ. अंबेडकर छात्रावास में कमरे आवंटित किए जाएंगे। वहां कमरे बढ़ाए जाने और मेंटीनेंस का काम चल रहा है। 

क्या बोले कुलपति
एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जय प्रकाश सैनी ने बताया कि नए सत्र से विदेशी छात्रों को 15 प्रतिशत सुपर न्यूमरी सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। विदेशी एंबेसी से भी टाईअप किया जाएगा। सुचारू संचालन के लिए एसोसिएट डीन का पद भी सृजित किया जाएगा।

Also Read

सिकरीगंज में दरोगा-सिपाही को बंधक बनाकर पीटा, दो गुटों के बीच झगड़ा शांत कराने पहुंचे थे

24 Nov 2024 11:12 PM

गोरखपुर गोरखपुर में पुलिस टीम पर हमला : सिकरीगंज में दरोगा-सिपाही को बंधक बनाकर पीटा, दो गुटों के बीच झगड़ा शांत कराने पहुंचे थे

पूरा मामला सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव का है। गांव के श्रवण यादव रविवार को बाइक से दुघरा चौराहे पर कंबाइन की बेयरिंग लेने जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे उनके पट्टीदार राजन से बाइक आगे-पीछे करने को लेकर बहस हो गई। और पढ़ें