डोमिनगढ़ में फोरलेन ओवरब्रिज निर्माण को प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी मिलने के साथ ही इस महत्वपूर्ण परियोजना पर काम शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। कुल लागत 133 करोड़ रुपये की इस...
गोरखपुर के डोमिनगढ़ में फोरलेन ओवरब्रिज को मंजूरी : 70 गांवों को मिलेगा लाभ, 133 करोड़ रुपये से सुधरेगी स्थिति
Jan 02, 2025 15:56
Jan 02, 2025 15:56
आवागमन होगा सुगम और तेज
डोमिनगढ़ रेलवे लाइन पर बाधा बनने वाले मार्ग को लेकर लंबे समय से शिकायतें थीं। वर्तमान में राजघाट के हार्बर्ट बंधा और माधोपुर बंधे के बीच लोगों को सूर्यकुंड ओवरब्रिज से होकर घूमना पड़ता है। यह रास्ता लंबा और समय लेने वाला है। नए ओवरब्रिज के निर्माण से टीपीनगर, नौसड़, गोरखनाथ, राजेंद्र नगर और अन्य इलाकों के लोगों को मानीराम और लखनऊ जाने के लिए तेज और सुरक्षित मार्ग मिलेगा।
70 गांवों के लिए वरदान साबित होगी परियोजना
यह परियोजना राप्ती और रोहिन नदियों के किनारे बसे लगभग 70 गांवों के निवासियों के लिए बेहद लाभकारी होगी। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर होने से इन गांवों के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के अवसरों तक पहुंचने में सुविधा होगी। साथ ही, माधोपुर बंधा से महेसरा होते हुए सोनौली हाईवे तक फोरलेन सड़क निर्माण की योजना को भी बल मिलेगा।
बजट का विस्तृत विवरण
रेलवे निर्माण: ₹33.68 करोड़
भूमि अधिग्रहण: ₹20 करोड़
यूटिलिटी शिफ्टिंग: ₹7 करोड़
पहुंच मार्ग निर्माण: ₹71 करोड़
परियोजना निदेशक ए.के. सिंह ने बताया कि इस परियोजना से शहर के यातायात प्रबंधन में बड़ा सुधार होगा। उन्होंने कहा, "डोमिनगढ़ ओवरब्रिज की मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इससे शहरवासियों को आवागमन में राहत मिलेगी।"
कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार
ओवरब्रिज के बनने से गोरखपुर के कालेसर जंगल कौड़िया फोरलेन की कनेक्टिविटी आसान होगी। जो लखनऊ और अन्य प्रमुख स्थानों की यात्रा को तेज और सुगम बनाएगी। इसके साथ ही इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।
Also Read
4 Jan 2025 03:44 PM
नए साल के पहले शनिवार को गोरखपुर के सदर तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में सबसे अधिक मामले भूमि संबंधित विवादों से जुड़े हुए थे। और पढ़ें