नाइन कंपनी के जनरल मैनेजर से 2.70 करोड़ की ठगी : गोरखपुर पुलिस ने तेलंगाना से दबोचे दो जालसाज, कंबोडिया कनेक्शन का खुलासा

गोरखपुर पुलिस ने तेलंगाना से दबोचे दो जालसाज, कंबोडिया कनेक्शन का खुलासा
UPT | जालसाजी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Nov 25, 2024 12:24

कंपनी के डायरेक्टर की पहचान का दुरुपयोग कर साइबर अपराधियों द्वारा की गई करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। गोरखपुर साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। यह मामला नाइन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ा है।

Nov 25, 2024 12:24

Gorakhpur News : साइबर थाने की पुलिस ने नाइन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जनरल मैनेजर से 2.70 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। ट्रांजिट रिमांड पर दोनों आरोपियों के गोरखपुर पहुंचने के बाद टीम ने उनसे रातभर पूछताछ की और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपियों से मिली जानकारी के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

जालसाजी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया
एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने बताया कि 13 व 14 नवंबर को नाइन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक अमर तुलस्यान के डीपी लगे वाट्सएप नंबर से जनरल मैनेजर रमेश कुमार के पास साइबर अपराधियों ने मैसेज किया। नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की जानकारी देते हुए हैदराबाद के दो खाते में 2.70 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए। जानकारी होने पर कंपनी के जनरल मैनेजर ने साइबर थाने में जालसाजी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया।


जालसाजों ने दिया था कमीशन का लालच
छानबीन करने पर पता चला कि जालसाजों ने हैदराबाद स्थित यस बैंक व आईसीआईसीआई बैंक के खातों में रुपये ट्रांसफर कराए हैं। यस बैंक के खाता जिसमें 90 लाख रुपये ट्रांसफर हुए हैं, वह तेलंगाना के जगित्याल जिले के पूचमा वाडा के रहने वाले अल्ले सत्यम के नाम से खुला है। खुद को इसने दोपहिया वाहन कंपनी का डीलर बताकर बैंक में करंट अकाउंट खुलवाया था। जगित्याल जिले के दतनूर चिलावाकुडुर के रहने वाले मेटापल्ली रमेश ने खाता खुलवाने में मदद की थी। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि गिरोह के सदस्यों ने यह बताकर खाता खुलवाया था कि खाते में जितनी रकम आएगी उसका तीन प्रतिशत कमीशन मिलेगा। इसी लालच में उन्होंने खाता खुलवा लिया। 

साइबर थाना पुलिस का दावा है कि मेटापल्ली रमेश ने कई अन्य लोगों का भी करंट अकाउंट खुलवाया है जिसमें जालसाज रुपये ट्रांसफर करते हैं। आईसीआईसीआई बैंक के जिस खाते में 1.80 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं उसके खाता धारक की तलाश में साइबर थाने की टीम छापेमारी कर रही है।

कंबोडिया से संचालित हो रहा whatsapp नंबर
जिस व्हाट्सएप नंबर से कंपनी के जनरल मैनेजर को मैसेज आया था वह कंबोडिया से संचालित हो रहा है। आईपी (इंटरनेट प्रोटोकाल) एड्रेस की जांच में यह बात सामने आई है। सिमकार्ड लखीमपुर खीरी के रहने वाले मदरसा छात्र के नाम पर लिया गया था जिसे जालसाज ने बंद कर दिया है।

50 से अधिक खातों में भेजी गई है रकम
हैदराबाद के दो खातों में रुपए ट्रांसफर कराने वाले जालसाजों का पता नहीं चला है। दो खातों में 2.70 करोड़ रुपये आने के बाद उसे देश के अलग-अलग राज्य के बैंकों में खोले गए 50 से अधिक खातों में ट्रांसफर कर दिया गया।

Also Read

छापेमारी में 20 लाख रुपये के कपड़े और कॉस्मेटिक जब्त

25 Nov 2024 03:08 PM

महाराजगंज महाराजगंज में बड़े तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ : छापेमारी में 20 लाख रुपये के कपड़े और कॉस्मेटिक जब्त

नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जनपद में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई ने तस्करी के एक प्रमुख नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। जायसवाल मोहल्ले में छापेमारी के दौरान करोड़ों की कीमत का माल बरामद हुआ है, जिसमें कपड़े और कॉस्मेटिक सामान शामिल हैं। घटना में जीएसटी चोरी की भी आशंका जताई गई है। और पढ़ें