महाराजगंज में बड़े तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ : छापेमारी में 20 लाख रुपये के कपड़े और कॉस्मेटिक जब्त

छापेमारी में 20 लाख रुपये के कपड़े और कॉस्मेटिक जब्त
UPT | छापेमारी के दौरान 16 गट्ठर मिले।

Nov 25, 2024 15:48

नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जनपद में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई ने तस्करी के एक प्रमुख नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। जायसवाल मोहल्ले में छापेमारी के दौरान करोड़ों की कीमत का माल बरामद हुआ है, जिसमें कपड़े और कॉस्मेटिक सामान शामिल हैं। घटना में जीएसटी चोरी की भी आशंका जताई गई है।

Nov 25, 2024 15:48

Maharajganj News : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नेपाल में तस्करी के लिए रखे गए लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के कपड़ों और कॉस्मेटिक सामान को जब्त किया है। यह कार्रवाई जायसवाल मोहल्ले में स्थित एक घर में की गई, जहां से बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया गया।

छापेमारी के दौरान 16 गट्ठर बरामद
तहसीलदार कर्ण सिंह और प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की। टीम में चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह भी शामिल थे। छापेमारी के दौरान 16 गट्ठर विभिन्न प्रकार के वस्त्र जैसे शाल, साड़ी, टोपी, मोजा, सूट, लोअर, स्वेटर, अंडर गारमेंट्स, पैंट और कुर्ती बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त, एक गट्ठर में लिपस्टिक, फेस पाउडर, आईब्रो पॉलिश सहित अन्य कॉस्मेटिक सामग्री भी मिली।


बरामद सामग्री कस्टम को सौंपी
प्रशासन ने बताया कि छापेमारी के समय मौके पर कोई भी दावेदार या सामान का मालिक उपस्थित नहीं था, जिसके कारण सभी सामान को जब्त कर लिया गया। बरामद सामग्री को कानूनी प्रक्रिया के तहत कस्टम कार्यालय नौतनवा को सौंप दिया गया है।

जीएसटी चोरी की आशंका
इस मामले में एक और महत्वपूर्ण पहलू सामने आया है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने इस संबंध में सहायक आयुक्त राज्य कर खंड द्वितीय महराजगंज को एक पत्र भेजकर विस्तृत जांच की मांग की है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस पूरे नेटवर्क में कर चोरी का बड़ा खेल चल रहा था। यह मामला भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों की ओर इशारा करता है। प्रशासन ने इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।  

Also Read

गोरखपुर नगर आयुक्त ने दिए विकास कार्यों के निर्देश

25 Nov 2024 04:56 PM

गोरखपुर पशु शवदाह गृह और वर्कशॉप का निरीक्षण : गोरखपुर नगर आयुक्त ने दिए विकास कार्यों के निर्देश

सोमवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने गोरखपुर के नौसढ़ में बन रहे पशु शवदाह गृह का का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य अभियंता को शवदाह गृह निर्माण कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिए। और पढ़ें