पूर्णिमा के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गुरु गोरक्षनाथ का विशिष्ट पूजन कर नाथपंथ के गुरुजन के प्रति श्रद्धा निवेदित करेंगे। इस पर्व पर शिवावतार...
गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर में विशेष आयोजन : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे गुरु गोरक्षनाथ का पूजन
Jul 20, 2024 16:01
Jul 20, 2024 16:01
योगी आदित्यनाथ करेंगे पूजा
गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा के दिन रविवार को गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूजन का सिलसिला शुरू हो जाएगा। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सुबह सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ की पूरे विधि विधान से पूजा करेंगे। इसके बाद नाथपंथ के सभी योगियों की समाधि स्थल और देवी देवताओं के मंदिर में विशेष पूजन का कार्यक्रम होगा। पूजा के अंत में सामूहिक आरती होगी। गुरु पूजा के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर अपने शिष्यों के बीच आएंगे। एक-एक करके शिष्य गोरक्षपीठाधीश्वर के पास पहुंचकर उनके माथे पर तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लेंगे।
ये भी पढ़ें : लखनऊ में दर्दनाक हादसा : बेकाबू डंपर ने एक परिवार के चार लोगों की जान ली
नाथपंथ संप्रदाय गुरु-शिष्य परंपरा का पर्याय
गोरक्षपीठ में गुरु पूर्णिमा वह अवसर होता है जब नाथ योगी व्यवहारिक और सैद्धातिक दोनों ही रूप में लोगों के सामने गुरु परंपरा के सम्मान की मिसाल प्रस्तुत करते हैं। नाथ संप्रदाय गुरु-शिष्य परंपरा का पर्याय रहा है। इस संप्रदाय के योगियों ने गुरु भक्ति और गुरु-शिष्य के बीच योग परंपरा के हस्तांतरण की सनातन संस्कृति को अक्षुण्ण रखा है।गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर होने वाला आयोजन इसी प्रयास की महत्वपूर्ण कड़ी होता है।
Also Read
23 Nov 2024 12:39 AM
गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें