गोरखपुर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी : नए साल में GDA देगा सस्ते घरों का तोहफा, इतने रुपये में मिलेंगे EWS फ्लैट 

नए साल में GDA देगा सस्ते घरों का तोहफा, इतने रुपये में मिलेंगे EWS फ्लैट 
UPT | EWS और LIG फ्लैट बनकर तैयार।

Dec 02, 2024 23:30

खबर गोरखपुर से है जहां गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) नए साल में जिले वासियों को सस्ते घर का तोहफा देने जा रहा है। चिड़ियाघर के पास पाम....

Dec 02, 2024 23:30

Gorakhpur News : खबर गोरखपुर से है जहां गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) नए साल में जिले वासियों को सस्ते घर का तोहफा देने जा रहा है। चिड़ियाघर के पास पाम पैराडाइज में EWS और LIG श्रेणी के 169 फ्लैट तैयार हैं। बाहर के विकास कार्य चल रहे हैं। इसके लिए बहुत ही जल्द आवेदन निकाला जाएगा। लगभग 6 लाख रुपये में EWS श्रेणी के फ्लैट मिलेंगे। जबकि लगभग 10 लाख रुपये में LIG श्रेणी के फ्लैट मिलेंगे।



EWS के 80 और LIG के 89 फ्लैट शामिल
एक निजी कंपनी द्वारा देवरिया बाईपास रोड पर पाम पैराडाइज के नाम से ग्रुप हाउसिंग विकसित की गई है। इसमें लग्जरी फ्लैट बनाए गए हैं। शासन के नियम के अनुसार, अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए भी बगल में 320 फ्लैट बनाए जाने हैं। इसमें से EWS और LIG श्रेणी के फ्लैटों की संख्या बराबर है। कंपनी की ओर से अभी लगभग आधे फ्लैट तैयार किए गए हैं। इसमें EWS के 80 और LIG के 89 फ्लैट शामिल हैं। EWS के फ्लैट वन बीएचके हैं जबकि LIG श्रेणी के फ्लैट टू बीएचके हैं। जीडीए की टीम ने प्रभारी मुख्य अभियंता के नेतृत्व में निर्माण कार्य का जायजा लिया है।

ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा : हाईवे पर बच्चों से भरी बोलेरो की कार से भिड़ंत, ड्राइवर समेत कई बच्चे घायल

इसी महीने पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य
 जीडीए के ओएसडी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह और सहायक अभियंता एके तायल निरीक्षण करने पहुंचे थे। फ्लैट के अंदर के काम तो लगभग पूरे हो गए हैं। जबकि परिसर में सड़क और नाली का निर्माण भी पूरे होने के कगार पर है। ठीकेदार के मुताबिक, इसी महीने निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। जबकि फरवरी 2025 तक पार्क का काम पूरा हो जाएगा। प्रभारी मुख्य अभियंता ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट जीडीए उपाध्यक्ष को दे दी गई है।

ये भी पढ़ें : लोटन निषाद के खिलाफ परशुराम स्वाभिमान सेना ने प्रदर्शन किया : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन

आय प्रमाण पत्र होना जरूरी 
इस योजना में कुछ फ्लैटों को आरक्षित रखा गया है। जीडीए की खोराबार आवासीय योजना में जिन लोगों की जमीन गई है, उन्हें फ्लैट देने का प्रस्ताव प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में पास किया गया है। लगभग 30 फ्लैट आरक्षित रहेंगे, शेष के लिए आवेदन निकाला जाएगा। इन सस्ते घरों के लिए अल्प वर्ग के लोग आवेदन कर सकेंगे। EWS फ्लैटों के लिए वे लोग ही आवेदन कर सकेंगे जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक होगी। इसी तरह LIG श्रेणी के फ्लैटों के लिए आवेदन करने के लिए 3 से 6 लाख रुपये वार्षिक आय होनी चाहिए। आवेदन करते समय आय प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

क्या बोले जीडीए
जीडीए उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन ने बताया कि पाम पैराडाइज में अल्प आय वर्ग के लोगों को फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। जल्द ही इसके लिए आवेदन आमंत्रित किया जाएगा। ई लाटरी के माध्यम से आवंटन होगा।

Also Read

यूट्यूब से तंत्र-मंत्र सीख कर भांजे की बेटी की चढ़ा दी बलि, दो गिरफ्तार

3 Dec 2024 12:01 AM

देवरिया अनुष्का हत्याकांड में बड़ा खुलासा : यूट्यूब से तंत्र-मंत्र सीख कर भांजे की बेटी की चढ़ा दी बलि, दो गिरफ्तार

देवरिया पुलिस ने अनुष्का हत्याकांड में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। सोमवार को पुलिस ने खुलासा किया कि अनुष्का की बलि चढ़ाई... और पढ़ें