जुबिन नौटियाल गोरखपुर महोत्सव के पहले दिन बॉलीवुड नाइट को अपने सुर सजाएंगे, जबकि ऋचा तीसरे दिन की बॉलीवुड नाइट में मंच को सुरमयी बनाती नजर आएंगी। दूसरे दिन यानी 11 जनवरी को भोजपुरी नाइट का आयोजन होगा।
गोरखपुर महोत्सव 2024 : जुबिन-ऋचा की आवाज़ में रंगेगी बॉलीवुड नाइट, टैलेंट हंट से चमकेंगे स्थानीय सितारे
Dec 09, 2024 13:11
Dec 09, 2024 13:11
बॉलीवुड नाइट 11 की जगह 10 जनवरी को
अब तक की योजना के मुताबिक जुबिन महोत्सव के पहले दिन बॉलीवुड नाइट को अपने सुर सजाएंगे, जबकि ऋचा तीसरे दिन की बॉलीवुड नाइट में मंच को सुरमयी बनाती नजर आएंगी। तिथि के बदलाव के बाद अब पहले दिन की बॉलीवुड नाइट 11 की जगह 10 जनवरी और दूसरे दिन की बॉलीवुड नाइट 13 की जगह 12 जनवरी को रात आठ बजे महोत्सव के मुख्य मंच पर आयोजित होगी।
दूसरे दिन यानी 11 जनवरी को भोजपुरी नाइट का आयोजन होगा। इसके लिए भोजपुरी कलाकार नीलकमल सिंह का नाम फाइनल कर लिया गया है। इसके अलावा तीसरे दिन बॉलीवुड नाइट के पहले भजन संध्या का आयोजन होना है, जिसमें भजनों की प्रस्तुति इंदौर के मशहूर भजन गायक सुधीर व्यास मंच पर होंगे। वह महोत्सव के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष भजनों की प्रस्तुति करेंगे। महोत्सव समिति की ओर से उन्हें आमंत्रित कर लिया गया है।
उद्घाटन कार्यक्रम में कथक नृत्य करेंगी समीक्षा शर्मा
महोत्सव की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत दिल्ली की कथक नृत्यांगना समीक्षा शर्मा के नृत्य से होगी। वह उद्घाटन कार्यक्रम में गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति करेंगी। उन्होंने महोत्सव में आने के लिए अपनी संस्तुति प्रदान कर दी है।
राजस्थानी लोकनृत्य देखने का अवसर भी मिलेगा
इसके अलावा पहले दिन दर्शकों को राजस्थान की कलाकार ममता राजस्थानी का लोकनृत्य देखने का अवसर भी मिलेगा। उनके नाम पर भी समिति में संस्तुति बन गई है। 10 जनवरी को महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह होंगे। इस अवसर पर मंच पर सांसद रवि किशन और गोरखपुर के अन्या जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
गोरखपुर महोत्सव : टैलेंट हंट में भाग लेने के लिए पंजीकरण आज से
गोरखपुर महोत्सव 2025 में स्थानीय कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से टैलेंट हंट का आयोजन किया जाएगा। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि टैलेंट हंट के आयोजन के लिए कलाकारों के चयन को पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पंजीकरण की शुरूआत आज यानी नौ दिसंबर से शुरू होकर 28 दिसंबर तक चलेगा। पंजीकरण आफलाइन नहीं होगा बल्कि ऑनलाइन www.gorakhpurmahotsav.co. in पर आवेदन किया जा सकता हैं। चयनित प्रतिभागी को गोरखपुर महोत्सव के मुख्य मंच पर प्रस्तुति का अवसर मिलेगा।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बताया कि टैलेंट हंट में लोक गीत, सुगम संगीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं अन्य टैलेंट शामिल होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतियोगिता में उम्र की कोई बाधा नहीं है। प्रतियोगिता खुले आयु वर्ग के लिए होगी।
Also Read
11 Dec 2024 09:42 PM
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे... और पढ़ें