गोरखपुर में नए साल 2025 के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन की संभावना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गए हैं। गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने पर्यटकों से विशेष अपील की है।
नए साल के जश्न के लिए गोरखपुर तैयार : सांसद रवि किशन ने की पर्यटकों से अपील -गुरु गोरखनाथ मंदिर और रामगढ़ झील पर शांति बनाए रखें
Dec 26, 2024 15:12
Dec 26, 2024 15:12
सांसद रवि किशन शुक्ला की अपील
31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नए साल का जश्न मनाने वाले पर्यटक आपसी सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने विशेष रूप से गुरु गोरखनाथ मंदिर और रामगढ़ ताल पर नववर्ष समारोह को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। सांसद ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी लाखों की संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना है।
पर्यटकों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम
प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। साथ ही, आवास, भोजन और परिवहन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया गया है कि किसी भी पर्यटक को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रयागराज कुंभ मेला संबंधित तैयारियां
आगामी प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। सांसद रवि किशन शुक्ला ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर गोरखपुर ने पर्यटन के क्षेत्र में एक नई पहचान स्थापित की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2024 में शहर ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। गोरखनाथ मंदिर, रामगढ़ ताल, बुढ़िया माई का स्थान और तरकुलहा मंदिर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों ने शहर को एक महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित किया है।
Also Read
26 Dec 2024 05:33 PM
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय में जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने गुरुवार को पांच ग्रुप में पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया। और पढ़ें