Gorakhpur News : अडानी सीमेंट का एक हजार करोड़ का मेगा इन्वेस्टमेंट, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

अडानी सीमेंट का एक हजार करोड़ का मेगा इन्वेस्टमेंट, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार
UPT | अडानी सीमेंट।

Nov 10, 2024 00:14

गोरखपुर जिलेवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिले में जेके सीमेंट के बाद अब अडानी सीमेंट की यूनिट भी लगने जा रही है, जिससे क्षेत्र में विकास....

Nov 10, 2024 00:14

Gorakhpur News : गोरखपुर जिलेवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिले में जेके सीमेंट के बाद अब अडानी सीमेंट की यूनिट भी लगने जा रही है, जिससे क्षेत्र में विकास और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। अडानी सीमेंट ने इस परियोजना में एक हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है, जिससे जिले के एक हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करेगा।



अडानी सीमेंट की यूनिट लगाने की तैयारी
GIDA ने धुरियापार चीनी परिसर के पास 65 एकड़ जमीन पर अडानी सीमेंट की यूनिट लगाने की तैयारियां की जा रही हैं। GIDA अधिकारियों के मुताबिक, जमीन आवंटन की औपचारिकताएं तेजी से पूरी की जा रही हैं, और साल के अंत तक इस परियोजना का शिलान्यास संभव है। प्रारंभिक विकल्प में जमीन से जुड़े तकनीकी मुद्दों के कारण अब दूसरी जगह 65 एकड़ भूमि का चयन किया गया है।

ये भी पढ़ें : गंगा स्नान मेले को लेकर यशवीर महाराज की चेतावनी : हिंदुओं की पूजा का सामान न बेचे विशेष समुदाय के दुकानदार

अडानी ग्रुप ने दी नई भूमि को मंजूरी 
GIDA के सीओ अनुज मलिक ने बताया कि अडानी ग्रुप को नई जमीन दिखाई गई है, जिसे उन्होंने मंजूरी दी है। यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस यूनिट के आने से औद्योगिक गतिविधियों के साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।GIDA दक्षिणांचल में 5500 एकड़ क्षेत्र में एक विशाल औद्योगिक टाउनशिप विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है। इस टाउनशिप में औद्योगिक, आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों का समावेश होगा। टाउनशिप की महायोजना के प्रारूप पर आपत्तियों का निस्तारण किया जा चुका है और जल्द ही GIDA बोर्ड में इसे मंजूरी मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : बंदर बन गया किडनैपर : मासूम बच्ची को लेकर भागा, हलक में अटकी परिवार की सांस, मगर तभी...

Also Read

महिला शिक्षक ने केबिन में घुसकर प्रिंसिपल को पीटा, स्कूल में डर और असुरक्षा का माहौल, केस दर्ज

12 Nov 2024 09:19 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : महिला शिक्षक ने केबिन में घुसकर प्रिंसिपल को पीटा, स्कूल में डर और असुरक्षा का माहौल, केस दर्ज

गोरखपुर में एक महिला शिक्षक ने अपने विद्यालय के प्रधानाध्यपक की पिटाई कर दी। वह प्रिंसिपल के केबिन में घुसी और उनका हाथ मरोड़ उन्हें पीटने... और पढ़ें