Gorakhpur News : गोरखपुर में आल इंडिया रेलवे बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारी तेज, 20 टीमें लेंगी हिस्सा

गोरखपुर में आल इंडिया रेलवे बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारी तेज, 20 टीमें लेंगी हिस्सा
UPT | सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम

Jul 09, 2024 18:48

गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) की ओर से सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में 29 जुलाई से आयोजित होने वाली 71वीं ऑल इंडिया भारतीय रेलवे (पुरुष-महिला) बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारियां तेज हो गई हैं...

Jul 09, 2024 18:48

Short Highlights
  • सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में 29 जुलाई से शुरू होगी प्रतियोगिता
  • कयाकल्प हो चुके बैडमिंटन हॉल के तीनों कोर्ट बनने हैं सिंथेटिक
 
Gorakhpur News : गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) की ओर से सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में 29 जुलाई से आयोजित होने वाली 71वीं ऑल इंडिया भारतीय रेलवे (पुरुष-महिला) बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारियां तेज हो गई हैं। दो अगस्त तक चलने वाली प्रतियोगिता के लिए बैडमिंटन हॉल के तीनों कोर्ट सिंथेटिक बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। जो इसी हफ्ते पूर्ण हो जाएगी।

250 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
संघ पदाधिकारियों का दावा है कि चैंपियनशिप के आयोजन से पूर्वी उत्तर प्रदेश के बैडमिंटन प्रेमियों को उत्कृष्ट प्रतिस्पर्धा देखने का अवसर मिलेगा। साथ ही यहां के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। नरसा के महासचिव पंकज कुमार सिंह के अनुसार प्रतियोगिता में 250 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की संभावना है। 

ये सभी टीम लेंगी हिस्सा
टीमों की चर्चा करते हुए बताया कि चैंपियनशिप में दक्षिण पश्चिम रेलवे, उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व तटीय रेलवे, पूर्वोत्तर सीमांत अनुसंधान अभिकल्प एवं संगठन (आरडीएसओ), रेलवे, मानक पटियाला रेल इंजन कारखाना (पीएलडब्ल्यू), केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (सीओआरई), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेलवे बोर्ड एवं मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे सहित 20 टीमें प्रतिभाग करेंगी। महिला वर्ग में गत विजेता उत्तर रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, रेलवे सुरक्षा बहुत (आरपीएफ) एवं मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे समेत 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

Also Read

ऑनलाइन गेम खेल बच्चों ने गवाएं 5 लाख रुपये, पिता ने की कार्रवाई की मांग

6 Oct 2024 09:44 PM

कुशीनगर Kushinagar News : ऑनलाइन गेम खेल बच्चों ने गवाएं 5 लाख रुपये, पिता ने की कार्रवाई की मांग

अगर आपका बच्चा ऑनलाइन गेम खेलता है और वह आपके खाते की डिटेल जानता है तो आपको होशियार रहने की जरूरत है क्योंकि हो सकता है आपका बच्चा... और पढ़ें