दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के खेल परिसर में कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान एवं इंटरेस्ट आर्ट एग्जिबिशन कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय किसान एक्सपो-2024 प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
गोरखपुर विश्वविद्यालय में किसान एक्सपो का आयोजन : मंत्री सूर्य प्रताप शाही और सांसद रवि किशन ने किया उद्घाटन
Oct 23, 2024 16:06
Oct 23, 2024 16:06
किसानों के हित में सरकार कर रही काम- सूर्य प्रताप शाही
कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही और रवि किशन ने लोगों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसानों के हित में केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही हैं। किसानों को उनकी मेहनत का फल कैसे मिले ? लोकल से लेकर स्टेट और नेशनल लेवल पर किसानों को बढ़ावा देने में सरकार कसर नहीं छोड़ रही हैं।
युवा जब आगे आएंगे तो बेहतर काम होंगे-रवि किशन
वहीं रवि किशन ने युवाओं के हौसले को बुलंद करते हुए कहा कि युवा जब आगे आएंगे तो हर क्षेत्र में बेहतर काम होंगे। यह तीन दिवसीय किसान एग्जिबिशन लगाकर, किसानों को आमंत्रित कर उनके हौसले को बुलंद करने का काम किया है।
अपने संबोधन में सांसद और एक्टर रवि किशन मे अपनी फिल्म लापता लेडीज का जिक्र कर कहा कि फ़िल्म में भी फसल उपज और किसानों को लेकर दर्शाया गया है, किसानों की बात सभी को करनी चाहिए। इस तरह के प्रयास से किसानों में जागरूकता के साथ साथ उन्हें फसलों को लेकर आ रही समस्याओ से भी निजात मिलता है।
Also Read
23 Nov 2024 12:39 AM
गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें