गुरुगोरक्षनाथ घाट पर मनाया गया छठ पर्व : डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर घर लौटीं व्रती महिलाएं, सुरक्षा के लिए NDRF की टीम तैनात

डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर घर लौटीं व्रती महिलाएं, सुरक्षा के लिए NDRF की टीम तैनात
UPT | व्रती महिलाओ ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया

Nov 07, 2024 20:29

व्रति महिलाओं ने वेदी पर पांच प्रकार के फल और ठेकुआ चढ़ाया और फिर नदी में सुपेली लेकर खड़ी हो गईं। वे सूर्यास्त का इंतजार कर रही थीं, ताकि वे भगवान सूर्य को अर्घ्य दे सकें...

Nov 07, 2024 20:29

Short Highlights
  • श्रद्धालुओं ने गुरुगोरक्षनाथ घाट पर मनाया छठ
  • पूजा-अर्चना कर नदी में डाला सुपेली
  • सुरक्षा के लिए NDRF की टीमें तैनात 
Gorakhpur News : गोरखपुर में छठ पूजा के अवसर पर गुरुगोरक्षनाथ घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। गुरुवार को छठ व्रत रखने वाली महिलाओं ने इस पवित्र अवसर पर छठ मैया की पूजा अर्चना की। व्रति महिलाओं ने वेदी पर पांच प्रकार के फल और ठेकुआ चढ़ाया और फिर नदी में सुपेली लेकर खड़ी हो गईं। वे सूर्यास्त का इंतजार कर रही थीं, ताकि वे भगवान सूर्य को अर्घ्य दे सकें। जैसे ही सूर्य अस्त होने लगा, महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य दिया और घर लौटने लगीं। अगली सुबह, वे पुनः घाट पर पहुंचेंगी और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन करेंगी।

सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ टीम तैनात
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने एनडीआरएफ की बोट पर बैठकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीएम फाइनेंस विनित कुमार सिंह ने बताया कि घाट की सुरक्षा के लिए 6 एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है, जो नदी में गश्त कर रही हैं। इसके अलावा घाटों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है और लाइटिंग की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।



निर्जला होता है छठ व्रत
छठ व्रत रखने वाली अर्चना राय ने बताया कि वह सालों से यह व्रत करती आ रही हैं। वह अपने पुत्र की लंबी उम्र के लिए यह व्रत करती हैं। उनका मानना है कि छठ मैया उनकी सभी इच्छाओं को पूरा करती हैं। अर्चना राय ने यह भी बताया कि इस व्रत के दौरान कोई भी पानी का सेवन नहीं किया जाता और यह पूरी तरह से निर्जल व्रत होता है। जो भी श्रद्धालु इस व्रत को श्रद्धा और निष्ठा से करते हैं, उनकी मुरादें पूरी होती हैं, यह उनका विश्वास है।

धूमधाम से मनाया गया आस्था और विश्वास का पर्व
छठ पूजा का यह महापर्व गोरखपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है और श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास छठ मैया के प्रति अपार है। महिलाओं ने न केवल इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया बल्कि सुरक्षा और व्यवस्थाओं के प्रति प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया। पूजा स्थल पर श्रद्धा और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिससे इस धार्मिक आयोजन की महत्ता और बढ़ गई।

ये भी पढ़ें- वाराणसी न्यूज : किन्नर समुदाय के लोगों ने मनाया छठ पूजा का महापर्व, अस्तचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

Also Read

छठ महापर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया

7 Nov 2024 08:13 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : छठ महापर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया

जिले भर में समृद्धि, पुत्र प्राप्ति और मंगलकामना के महापर्व छठ का आयोजन धूमधाम से किया गया। बृहस्पतिवार की शाम को व्रति महिलाओं ने डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित कर इस पर्व की शुरुआत की। और पढ़ें