Gorakhpur News : महायोगी गोरखनाथ विवि के चार कैडेट्स रिपब्लिक डे कैंप में चयनित

महायोगी गोरखनाथ विवि के चार कैडेट्स रिपब्लिक डे कैंप में चयनित
UPT | विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी व अन्य

Sep 17, 2024 20:17

खबर गोरखपुर से है जहां महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के 102 यूपी बटालियन के चार एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर सागर जायसवाल...

Sep 17, 2024 20:17

Gorakhpur News : खबर गोरखपुर से है जहां महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के 102 यूपी बटालियन के चार एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर सागर जायसवाल, सार्जेंट खुशी गुप्ता, कैडेट कृष्णा त्रिपाठी और आशुतोष मणि त्रिपाठी का चयन रिपब्लिक डे कैंप, प्रथम चरण के लिए किया गया है। 
 

 
इन कैडेट्स के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी, कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह, कर्नल वीके शर्मा, एनसीसी अधिकारी डॉ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बधाई दी है। कुलपति ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कैडेट्स अनुशासन की आंच में तप कर कड़े अभ्यास से सैन्य प्रशिक्षण के लिए तैयार हो रहे हैं। सीनियर अंडर ऑफिसर सागर जायसवाल और सार्जेंट खुशी गुप्ता कृषि संकाय के  कैडेट्स आशुतोष मणि त्रिपाठी, कृष्णा त्रिपाठी संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के विद्यार्थी हैं। ये चारो कैडेट्स 30 सितंबर से 9 अक्टूबर तक 48 बटालियन एनसीसी द्वारा गोंडा में आयोजित शिविर में प्रतिभाग करेंगे।

15 कैडेट्स का किया गया चयन
एनसीसी अधिकारी डॉ. संदीप ने बताया कि बटालियन द्वारा 37 कॉलेज के मध्य हुए कड़े चयन में 356 कैडेट्स के बीच ड्रिल, सांस्कृतिक प्रस्तुति और अन्य प्रतियोगिताओं से मात्र 15 कैडेट्स का चयन किया गया है, इनमें से चार कैडेट्स महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के हैं।

Also Read

एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल  

23 Nov 2024 03:24 PM

गोरखपुर सीएम योगी देंगे 'प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार' : एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर वह दीपेश नायर को 'प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार' प्रदान करेंगे। और पढ़ें