इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गोरखपुर-लखनऊ समेत कई जिलों में बड़ी छापेमारी की है। यह छापेमारी रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े ऑर्बिट ग्रुप पर की गई है। टीम फिलहाल ग्रुप के दो डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल और आनंद मिश्रा के हरिओम नगर स्थित घरों की जांच कर रही है।
आर्बिट समूह पर इनकम टैक्स का छापा : गोरखपुर-लखनऊ में निदेशकों के ठिकानों पर जांच जारी, खंगाला जा रहा संपत्तियों का ब्योरा
Jan 09, 2025 12:56
Jan 09, 2025 12:56
ग्रुप के डायरेक्टरों के घर जांच-पड़ताल कर रही टीम
टीम फिलहाल ग्रुप के दो डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल और आनंद मिश्रा के हरिओम नगर स्थित घरों की जांच कर रही है। फिलहाल दोनों डायरेक्टरों के मोबाइल फोन भी बंद हैं। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज रोड पर ऑर्बिट अपार्टमेंट स्थित दफ्तर पर भी टीम पहुंची है। इतना ही नहीं गोरखपुर के अलावा लखनऊ स्थित आवास समेत कई जिलों में ऑर्बिट ग्रुप के ठिकानों पर अभी भी छापेमारी जारी है।
ग्रुप डायरेक्टरों के मोबाइल फोन बंद
दरअसल, ऑटोमोबाइल के साथ-साथ रियल एस्टेट में ऑर्बिट ग्रुप का काम पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। शहर भर में लगातार दो दर्जन से ज्यादा कमर्शियल बिल्डिंग और कॉम्प्लेक्स बनाकर इस ग्रुप ने न सिर्फ तेजी से विस्तार किया है, बल्कि अचानक से चर्चा का विषय भी बन गया है। इस ग्रुप ने शहर में दो दर्जन से अधिक व्यावसायिक इमारतें और कॉम्प्लेक्स बनाए हैं। ऑर्बिट के नाम से इनका मारुति कारों का शोरूम भी है। ग्रुप के दोनों डायरेक्टरों अभिषेक अग्रवाल और आनंद मिश्रा के मोबाइल फोन बंद हैं।
पिछले लगभग 7 सालों में आर्बिट समूह ने कई बड़े भवनों का निर्माण किया है। बड़ी कंपनियों के शोरूम एवं रिटेल स्टोर इन भवनों में हैं। सभी प्रमुख स्थानों पर इनके भवन नजर आते हैं। मेडिकल रोड पर एक अपार्टमेंट भी बनवाया है। आयकर की टीम ने गोरखपुर में दोनों निदेशकों के आवास, मेडिकल कालेज रोड स्थित कार्यालय और लखनऊ स्थित आवास पर भी जांच शुरू की है।
गोरखपुर में तेजी से उभरा है ऑर्बिट ग्रुप
इस समूह के बारे में एक बात चर्चित है कि जो भी भवन ये बनवाते हैं, उसे किराए पर ही देते हैं। आमतौर पर भवन बनाकर लोग बेचते हैं और पूंजी निकालकर दूसरे प्रोजेक्ट कर काम करते हैं। लेकिन यह समूह बिल्डिंग बनाता है और उसे किराए पर देता है। उसके बाद दूसरी प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाता है। गोरखपुर में यह समूह सबसे तेजी से उभरा है।
Also Read
9 Jan 2025 04:24 PM
गोरखपुर महोत्सव का आगाज शुक्रवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के द्वारा चम्पा देवी पार्क में होगा। यह महोत्सव गोरखपुर की संस्कृति, कला और विकास को दर्शाने का एक बड़ा मंच है... और पढ़ें