Aug 14, 2024 01:02
https://uttarpradeshtimes.com/gorakhpur/gorakhpur-news-lekhpal-association-lekhpal-attacker-arrested-police-33737.html
Gorakhpur News : खबर गोरखपुर से है जहां गीडा थाना प्रभारी के ढुलमुल रवैये से सदर तहसील लेखपाल मे उबाल पैमाइश करने गए लेखपाल धर्मेंद्र सिंह के ऊपर जान लेवा हमला करने वाले हरैया निवासी अभियुक्त अशफाक, आतिफ और बीरु को तत्काल पुलिस गिरफ्तार करें, 15 अगस्त तक अभियुक्त गिरफ्तार नहीं किए गए तो लेखपाल 16 अगस्त से शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे।
लेखपाल धर्मेंद्र सिंह पर चाकू से हमला
आज सदर तहसील सभागार में लेखपाल संघ कार्यकारिणी ने आम सभा की बैठक आयोजित कर निर्णय लिया कि धर्मेंद्र सिंह के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले हरैया निवासी अशफाक आतिफ और वीरू गीडा पुलिस के संरक्षण में खुलेआम घूम रहे हैं। इन अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो सदर तहसील के समस्त लेखपाल गण बाध्य होकर 16 अगस्त से धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। क्षेत्रीय लेखपाल धर्मेंद्र सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के निर्देश पर हरैया में चक रोड़ की जमीन को नापने गए थे, मनबड अभियुक्तों ने लेखपाल धर्मेंद्र सिंह के ऊपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था।
5 अगस्त को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर के निर्देश पर सदर तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष राजू सिंह व मंत्री राम नगीना पटेल के नेतृत्व में लेखपाल धर्मेंद्र सिंह के तहरीर पर 5 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराया था उसके बावजूद अभियुक्त गण खुलेआम घूमकर गीडा पुलिस को चुनौती दे रहे है।
पुलिस प्रशासन की होगी जिम्मेदारी
सदर तहसील लेखपाल संघ कार्यकारिणी ने सदर तहसील सभागार में आम सभा की बैठक कर निर्णय लिया कि अगर 15 अगस्त तक अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो 16 अगस्त से अपने कार्यों का बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
ये लोग रहे मौजूद
आमसभा में प्रमुख रूप से सदर तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष राजू सिंह मंत्री राम नगीना पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकू सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, उप मंत्री श्रीराम यादव, कोषाध्यक्ष उपेंद्र कुमार,,आय व्यय निरीक्षक माधव गुप्ता, जिला मंत्री हरिप्रकाश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष संदीप यादव, जिला कोषाध्यक्ष ऋषिकेश सिंह सहित सदर तहसील के समस्त लेखपालगण मौजूद रहे।