Gorakhpur News : जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मौत, चार साल पहले हुई थी सजा

जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मौत, चार साल पहले हुई थी सजा
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 20, 2024 23:26

पिपल ढांडा घटही माता मंदिर कूड़ाघाट निवासी अजय साहनी को कैंट थाना में 597/ 21 धारा-326 क 307 में दर्ज मुकदमा में सीजेएम कोर्ट ने...

Nov 20, 2024 23:26

Gorakhpur News : खबर गोरखपुर से है जहां मुंह जीभ में कैंसर से पीड़ित विचाराधीन बन्दी अजय साहनी की आज जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। नायब तहसीलदार ने पंचनामा कराया।



शिवनाथ साहनी को मुंह जीभ में हो गया था कैंसर
पिपल ढांडा घटही माता मंदिर कूड़ाघाट निवासी अजय साहनी को कैंट थाना में 597/ 21 धारा-326 क 307 में दर्ज मुकदमा में सीजेएम कोर्ट ने 17 सितम्बर 2021 को कारावास की सजा सुनाई थी तभी से जिला कारागार में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी अजय साहनी पुत्र शिवनाथ साहनी (उम्र लगभग 45 वर्ष) को मुंह जीभ में कैंसर हो गया था। जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जो आज अंतिम सांस लिया।
जेलर ने जिलाधिकारी को सूचना दिया कि हमारा एक कैदी आज जिला चिकित्सालय में अंतिम सांस लिया है जिसकी मजिस्ट्रेट की निगरानी में पंचनामा कराया जाए। जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार पिपराइच डॉक्टर भागीरथी सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतक अजय साहनी का पंचनामा कराकर परिवार जनों को लाश सुपुर्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : Azamgarh News : लोन दिलाने के नाम पर 80 लाख से अधिक का फ्रॉड, 40 लोगों पर एफआईआर

Also Read

रैन बसेरों पर लगाई गई ड्यूटी, साफ-सफाई समेत होंगे कड़े इंतजाम

22 Nov 2024 09:07 AM

गोरखपुर ठंड के मौसम में नगर निगम गोरखपुर सतर्क : रैन बसेरों पर लगाई गई ड्यूटी, साफ-सफाई समेत होंगे कड़े इंतजाम

गोरखपुर में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम ने बेघर लोगों की सुरक्षा के लिए व्यापक कदम उठाए हैं। शहर के 14 रैन बसेरों में 24 घंटे आश्रय की सुविधा के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से संचालित इन रैन बसेरों पर कड़ी निगरानी रखी जा... और पढ़ें