महाराज जी! आपके साथ फोटो खूब वायरल होगी : सीएम योगी ने जनता दर्शन के दौरान पूरी की महिला की सेल्फी की इच्छा

सीएम योगी ने जनता दर्शन के दौरान पूरी की महिला की सेल्फी की इच्छा
UPT | फतेहपुर से आई मेनश्री ने सीएम योगी के साथ खिंचवाई फोटो

Sep 08, 2024 14:39

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब फतेहपुर से आई मेनश्री नाम की महिला की फरियाद सुनी, तो वे हंस पड़े। मेनश्री की इच्छा थी कि वह मुख्यमंत्री योगी के साथ फोटो खिंचवाएं ताकि सोशल मीडिया पर उसकी पहचान बन सके...

Sep 08, 2024 14:39

Short Highlights
  • सीएम योगी के जनता दर्शन में महिला ने रखी विशेष मांग
  • फतेहपुर की मेनश्री ने सीएम के साथ तस्वीर खिंचवानी की मांग रखी
  • सीएम ने महिला के साथ सेल्फी ली
Gorakhpur News : गोरखपुर से एक दिलचस्प खबर आई है, जहां रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान एक विशेष फरियाद सुनने को मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब फतेहपुर से आई मेनश्री नाम की महिला की फरियाद सुनी, तो वे हंस पड़े। मेनश्री की इच्छा थी कि वह मुख्यमंत्री योगी के साथ फोटो खिंचवाएं ताकि सोशल मीडिया पर उसकी पहचान बन सके। सीएम ने तुरंत उसकी मांग को पूरा किया और उसके साथ फोटो खिंचवाने के साथ-साथ एक सेल्फी भी ली।

मेनश्री की अनोखी मांग
दरअसल, रविवार की सुबह, गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे और हर मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रहे थे। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी दौरान, फतेहपुर से आई बहुत छोटे कद की महिला मेनश्री ने सीएम योगी के सामने अपनी विशेष मांग रखी। कद के लिहाज से शारीरिक दिव्यांगता की श्रेणी में आने वाली मेनश्री की इच्छा सोशल मीडिया पर बड़ी पहचान बनाने की है।



मेनश्री के साथ सीएम ने खिंचवाई सेल्फी
मेनश्री ने मुख्यमंत्री से कहा, महाराज जी! मुझे आपके साथ फोटो खिंचवानी है। आपके साथ फोटो खूब वायरल हो जाएगी। इसपर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए तुरंत प्रतिक्रिया दी और उसकी फोटो खिंचवाने की इच्छा पूरी की। यही नहीं, उन्होंने मेनश्री के साथ सेल्फी के अनुरोध को भी स्वीकार किया। 

अन्य महिला ने लगाई आर्थिक सहायता की गुहार
मुख्यमंत्री ने मेनश्री की डिमांड पूरी करने के बाद एक अन्य महिला की समस्याओं पर भी ध्यान दिया, जो गोरखपुर के गोला क्षेत्र से आई थी। इस महिला ने मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई थी। सीएम योगी ने उसके प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि महिला को पूरी सहायता प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री की इस पहल पर महिला ने धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी पहुंचे भूपेंद्र चौधरी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ, कांग्रेस पर साधा निशाना

Also Read

गोरखपुर एयरपोर्ट के विस्तार और विकास को लेकर सांसद रवि किशन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की अहम मुलाकात

16 Dec 2024 08:59 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : गोरखपुर एयरपोर्ट के विस्तार और विकास को लेकर सांसद रवि किशन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की अहम मुलाकात

सांसद रवि किशन शुक्ला ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर गोरखपुर एयरपोर्ट के विस्तार और उससे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा... और पढ़ें