गोरखपुर शहर में पुलिस और पशु तस्करों के बीच दो स्थानों पर मुठभेड़ में दो तस्कर पकड़े गए। एक ओर मुठभेड़ में तस्कर पुलिस को देख पिकअप छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान पुलिस अधिकारी सीओ योगेंद्र सिंह घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया गया।
गोरखपुर में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ : दो तस्कर गिरफ्तार, कार्रवाई में सीओ घायल
Dec 25, 2024 10:57
Dec 25, 2024 10:57
गोलघर में तस्करों की गिरफ्तारी
गोलघर में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें रेलवे चौकी इंचार्ज सुधींशु सिंह और गोलघर चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार पांडेय की टीम ने बैरीकेडिंग लगाकर पिकअप वाहन को रोका। जब पुलिस ने पिकअप को रोकने की कोशिश की, तो तस्कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कुशीनगर जिले के पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुआ स्थान निवासी गंगेश कुशवाहा और बसहिया के शाहबाज के रूप में हुई।
अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार
इसी बीच, सिंघड़िया में तस्करों की गतिविधि की सूचना मिली, जिसके बाद सीओ योगेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ तस्करों को घेरने की कोशिश की। जैसे ही तस्करों ने पुलिस को देखा, वे अपनी पिकअप छोड़कर भाग गए। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर पिकअप छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में वाहन मालिक विजय निषाद और पांच अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घेराबंदी करते वक्त सीओ योगेंद्र सिंह को लगी चोट
गिरफ्तारी के दौरान, सीओ योगेंद्र सिंह घायल हो गए। अंधेरे में तस्करों की घेराबंदी करते वक्त उनके चेहरे पर चोट लगी। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। उनकी हालत स्थिर है।
पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, और अन्य तस्करों की तलाश जारी है। घेराबंदी के दौरान तस्करों द्वारा पिकअप छोड़ने के बाद पुलिस ने वाहन मालिक और अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस जल्द ही बाकी तस्करों को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
Also Read
26 Dec 2024 05:33 PM
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय में जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने गुरुवार को पांच ग्रुप में पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया। और पढ़ें