DDU Gorakhpur : स्टूडेंट्स घर बैठे सुन सकेंगे लेक्चर, यूनिवर्सिटी ने वेबसाइट पर अपलोड किया स्टडी मैटेरियल

स्टूडेंट्स घर बैठे सुन सकेंगे लेक्चर, यूनिवर्सिटी ने वेबसाइट पर अपलोड किया स्टडी मैटेरियल
UPT | दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय

Nov 18, 2024 11:25

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर स्टडी मैटेरियल अपलोड किया है। वेबसाइट पर पांच विशेष एईसी पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं। यह पहल विशेष रूप से छात्रों के लिए लाभदायक है, क्योंकि वे अब घर बैठे ही इन पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर सकते हैं।

Nov 18, 2024 11:25

Gorakhpur News : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए दक्षता संवर्द्धन पाठ्यक्रम (AEC) एवं कौशल संवर्द्धन पाठ्यक्रम (SEC) की पाठ्य सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है। छात्र-छात्राएं घर बैठे ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कोर्स कंटेंट एवं वीडियो लेक्चर का लाभ उठा सकते हैं।


विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कोर्स कंटेंट उपलब्ध
विश्वविद्यालय में एनईपी के नोडल समन्वयक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि पांच एईसी क्रमशः नाथ पंथ एवं दर्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार एवं दर्शन, राष्ट्र गौरव, वैदिक गणित एवं इथिक्स, इंटीग्रिटी एंड एप्टीट्यूड और नौ एसईसी क्रमशः मीडिया लेखन कौशल, संस्कृत लेखन कौशल, बेसिक अर्थमेटिक, वर्मीकल्चर, बेकरी एंड कुकरी, बेसिक अकाउंटिंग, फिजिकल फिटनेस, साइकोलॉजी ऑफ हैप्पीनेस एंड वेल बीइंग तथा फिजिक्स वर्कशॉप स्किल से संबंधित 33 मुद्रित सामग्री और 15 वीडियो लेक्चर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें : महायोगी गोरखनाथ विवि : छात्रों ने किया वाराणसी के प्रमुख कृषि संस्थानों का भ्रमण, बढ़ाया ज्ञान
ये भी पढ़ें : Gorakhpur News : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे डॉ. सुरिंदर सिंह, सीएम योगी ने किया चयन

Also Read

गोरखपुर में निकाली गई रैली, फेफड़ों के स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

20 Nov 2024 01:26 PM

गोरखपुर World COPD Day 2024 : गोरखपुर में निकाली गई रैली, फेफड़ों के स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

गोरखपुर में विश्व सीओपीडी दिवस के अवसर पर एक विशेष जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। बेतियाहाता से शुरू हुई इस रैली में चेस्ट फिजीशियन डॉ. नदीम अरशद के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को फेफड़ों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। और पढ़ें