मुंबई-गोरखपुर मार्ग पर चल रही इंडिगो की उड़ान को लेकर बम की धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया। मंगलवार को इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 544 में कथित बम की सूचना ने पूरे विमानन क्षेत्र में सनसनी फैला दी। यह घटना उस समय प्रकाश में आई जब विमान गोरखपुर हवाई अड्डे पर सकुशल उतर चुका था।
Bomb Threat To Flight : गोरखपुर में इंडिगो विमान को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा घेरे में विमान की जांच
Oct 30, 2024 10:40
Oct 30, 2024 10:40
विमान में 229 यात्री सवार थे
विमान में 229 यात्री और सात क्रू सदस्य सवार थे, जिनमें दो नन्हें बच्चे भी शामिल थे। मुंबई से दोपहर 3:41 बजे रवाना हुआ यह विमान शाम 5:45 बजे गोरखपुर पहुंचा। लैंडिंग के मात्र चार मिनट पश्चात एयरलाइन के सोशल मीडिया हैंडल पर एक संदिग्ध धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें विमान को बम से उड़ाने की बात कही गई थी।
सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई
सूचना मिलते ही सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। बम निरोधक दस्ता, सैन्य बल, पुलिस, अग्निशमन विभाग और गुप्तचर एजेंसियों की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। सावधानी बरतते हुए एम्बुलेंस को भी स्टैंडबाय पर रखा गया।
तीसरी बार धमकी मिली
सभी यात्रियों और उनके सामान को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद विमान की बारीकी से जांच की गई। विशेषज्ञों की टीम ने न केवल विमान की जांच की, बल्कि एयरपोर्ट टर्मिनल और आसपास के क्षेत्र की भी गहन तलाशी ली। हालांकि, कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। एयरपोर्ट निदेशक आर.के. पराशर ने मीडिया को जानकारी दी कि यह पिछले सप्ताह में तीसरी बार है जब इस तरह की धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि एयरलाइन कंपनी झूठी धमकी देने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी और मामला दर्ज करवाएगी।
Also Read
30 Oct 2024 04:39 PM
गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5/6 पर जीआरपी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। उसके पास से 32 बोर की 3 अवैध पिस्तौल बरामद हुईं, एक पिस्टल उसकी बेल्ट में और दो पिस्टल बैग में थीं। और पढ़ें