उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए वातानुकूलित जनरथ बसों के किराए में महत्वपूर्ण कटौती की घोषणा की है। यह कटौती 25 दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रभावी रहेगी, जिससे शीतकालीन यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी।
जनरथ सेवा : गोरखपुर से प्रमुख शहरों तक यात्रा हुई सस्ती, 574 रुपये में पहुंच जाएंगे लखनऊ
Dec 26, 2024 13:27
Dec 26, 2024 13:27
संशोधित किराया लागू
शासन के दिशा-निर्देश पर गोरखपुर परिक्षेत्र में बुधवार से संशोधित किराया लागू हो गया है। ठंड के दिनों में यात्रियों को अतिरिक्त सहूलियत प्रदान करने और रोडवेज की कमाई बढ़ाने के उद्देश्य से परिवहन निगम ने 25 दिसंबर से 28 फरवरी तक जनरथ बसों का किराया कम कर दिया है।
16 प्रतिशत की छूट
निगम ने श्री बाई टू और टू बाई टू बसों के किराये में यात्रियों को 16 प्रतिशत की छूट प्रदान की है। यानी, कुल किराया में 16 प्रतिशत किराया कम हो गया है। परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक अंकुर विकास ने 24 दिसंबर को सभी क्षेत्रीय व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को इस आशय का दिशा- निर्देश जारी कर दिया है। गोरखपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चन्द के अनुसार शासन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
Also Read
27 Dec 2024 12:55 PM
महराजगंज में डाक विभाग ने डिजिटल भुगतान को और भी सरल बनाने के लिए एक नई पहल की है। अब, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहकों को QR स्टैंडी स्टिकर की सुविधा मिलेगी, जिससे वे बिना किसी परेशानी के लेन-देन कर सकेंगे। यह सुविधा जिले के 21 उप डाकघरों और 217 शाखा डाकघरों में ... और पढ़ें