महराजगंज में डाकघरों ने शुरू की QR स्टैंडी स्टिकर सेवा : अब दुकानदार भी आसानी से ले सकते हैं भुगतान

अब दुकानदार भी आसानी से ले सकते हैं भुगतान
UPT | इंडिया पोस्ट ने QR स्टैंडी स्टिकर सुविधा शुरू की

Dec 27, 2024 13:34

महराजगंज में डाक विभाग ने डिजिटल भुगतान को और भी सरल बनाने के लिए एक नई पहल की है। अब, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहकों को QR स्टैंडी स्टिकर की सुविधा मिलेगी, जिससे वे बिना किसी परेशानी के लेन-देन कर सकेंगे। यह सुविधा जिले के 21 उप डाकघरों और 217 शाखा डाकघरों में उपलब्ध होगी, जिससे न केवल दुकानदारों को बल्कि आम नागरिकों को भी डिजिटल भुगतान में आसानी होगी।

Dec 27, 2024 13:34

Maharajganj News : महराजगंज में डाक विभाग ने लेन-देन की सुविधा को आसान बनाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट के ऑनलाइन भुगतान के लिए क्यूआर स्टैंडी स्टीकर की सुविधा शुरू की है। अब डाकिया घर-घर और बाजार में दुकानों पर जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट खाते के साथ क्यूआर स्टैंडी स्टीकर की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। इसके लिए जिले के 21 उप डाकघरों के साथ 217 शाखा डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लोग नजदीकी डाकघर से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

पोस्टमास्टर ने बताए फायदे
मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए यह पहल की गई है ताकि ग्राहकों को लेन-देन में किसी तरह की परेशानी न हो। फायदे के बारे में उन्होंने बताया कि डाक विभाग के अधीन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के डिजिटल प्रीमियम दुकानदार बनने की प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस है। ग्राहक किसी भी एप से क्यूआर स्टीकर को स्कैन करके सीधे अपने आईपीपीबी खाते में दुकानदार को भुगतान कर सकता है। क्यूआर स्टीकर मिलने पर दुकानदार को कोई शुल्क जमा नहीं करना पड़ता।  मर्चेंट साउंड बॉक्स पर खर्च करने की जरूरत नहीं है।

ट्रांजेक्शन में कोई समस्या हो तो क्या करें?बताया गया कि आईपीपीबी दुकानदार को लेन-देन(ट्रांजेक्शन) में किसी प्रकार की परेशानी होने पर वह टोल फ्री नंबर 155299 पर अपनी समस्या के समाधान की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। समस्या का समाधान नजदीकी डाकघर या आईपीपीबी शाखा से कराया जा सकता है।

Also Read