कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की गोली से दो तस्कर घायल हो गए और एक अन्य को भागने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तस्करों के पास से अवैध असलहे, गोवंश और तस्करी में इस्तेमाल होने वाले सामान को बरामद किया।
कुशीनगर में पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ : दो तस्कर घायल, तीन गिरफ्तार
Dec 27, 2024 10:05
Dec 27, 2024 10:05
पुलिस को मिली जानकारी
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि कोतवाली पडरौना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर पिकअप वाहनों से पशु लेकर सीमावर्ती बिहार जा रहे हैं। इस सूचना के बाद थानाध्यक्ष और स्वाट टीम तुरंत सक्रिय हो गई। पुलिस टीम ने घोड़हवा तिराहा से चैती मुसहरी जाने वाले मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने दो पिकअप वाहनों को देखा और उन्हें रुकने का इशारा किया। हालांकि, तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए खेतों की ओर भागने का प्रयास किया।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान अबरेज के बाएं और अलाउद्दीन के दाएं पैर में गोली लगी और दोनों तस्कर गिर पड़े। पुलिस ने उनके पास से तीन अवैध असलहे, तीन कारतूस, और चार मोबाइल बरामद किए। इसके अलावा, पुलिस ने एक पिकअप से 15 गोवंश, दो लकड़ी की पटरी, रस्सी, और गोवंश को काटने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला धारदार लोहे का बांका भी बरामद किया।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि राय, स्वाट प्रभारी आलोक कुमार, चौकी प्रभारी सिधुआ धीरेंद्र राय, चौकी प्रभारी बांसी विपिन सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज चंदन प्रजापति, हेड कांस्टेबल सनातन सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस कार्रवाई से पुलिस ने तस्करी को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Also Read
27 Dec 2024 12:55 PM
महराजगंज में डाक विभाग ने डिजिटल भुगतान को और भी सरल बनाने के लिए एक नई पहल की है। अब, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहकों को QR स्टैंडी स्टिकर की सुविधा मिलेगी, जिससे वे बिना किसी परेशानी के लेन-देन कर सकेंगे। यह सुविधा जिले के 21 उप डाकघरों और 217 शाखा डाकघरों में ... और पढ़ें