कुशीनगर में विजलेंस टीम ने कानूनगो को घूस लेते पकड़ा : पट्टाधारक से 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था

पट्टाधारक से 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था
UPT | रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Oct 30, 2024 10:17

कुशीनगर में सतर्कता आयोग (विजिलेंस) की गोरखपुर इकाई ने मंगलवार को कप्तानगंज तहसील परिसर से कानूनगो और मत्स्यपालन प्रतिनिधि को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

Oct 30, 2024 10:17

kushinagar News : कुशीनगर में सतर्कता आयोग (विजिलेंस) की गोरखपुर इकाई ने मंगलवार को कप्तानगंज तहसील परिसर से कानूनगो और मत्स्यपालन प्रतिनिधि को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कानूनगो पट्टाधारक से मछली पालन के लिए आवंटित तालाब के एवज में 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। परेशान पट्टाधारक ने इसकी शिकायत विजिलेंस से कर मदद मांगी थी। टीम ने केस दर्ज कर जरूरी कार्रवाई पूरी की।

ये था मामला
कप्तानगंज के मुजहना के हीरा साहनी को 21 अक्तूबर को गांव में स्थित एक तालाब का पट्टा 8.35 लाख रुपये में आवंटित हुआ था। नियमानुसार उन्होंने एक चौथाई धनराशि सरकारी खाते में जमा कर दी थी। तालाब का पूर्ण पट्टा कराने के नाम पर कानूनगो शिव प्रसाद गुप्ता 40 हजार रुपये की मांग कर रहा था। पैसा न देने पर आवंटन निरस्त करने की धमकी दे रहा था। परेशान पट्टाधारक हीरा ने इसकी सूचना विजिलेंस टीम गोरखपुर को दी। दोपहर तीन बजे पीड़ित 10 हजार रुपये लेकर तहसील पहुंचा। फोन कर कानूनगो से मिलने को कहा तो उसने अपने कमरे में आने को कहा। हीरा वहां पहुंचा तो कानूनगो और मछुआरा प्रतिनिधि राजेश साहनी मौजूद थे। हीरा ने पैसा कानूनगो को दिया, जिसने पैसा लेकर बगल में बैठे मछुआरा प्रतिनिधि को दिया। उसने चेक करने को कहा। इसी बीच विजिलेंस ने दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कानूनगो के रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर फैल गई। कुछ ही देर में राजस्व अधिकारी मौके पर एकत्र हो गए और उन पर झूठा मामला फंसाने का आरोप लगाने लगे।


विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा आरोपी 
विवाद की सूचना पर एसडीएम योगेश्वर सिंह, तहसीलदार दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह, एसएचओ धनवीर सिंह वहां पहुंचे। उन्होंने राजस्वकर्मियों को शांत कराया। टीम आरोपी को कप्तानगंज थाने ले गई। एफआईआर दर्ज कराई गई। टीम प्रमुख व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपी को कल विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। टीम में कुल 10 सदस्य शामिल थे।

Also Read

अवैध पिस्टल की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल

30 Oct 2024 04:39 PM

गोरखपुर जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5/6 पर जीआरपी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। उसके पास से 32 बोर की 3 अवैध पिस्तौल बरामद हुईं, एक पिस्टल उसकी बेल्ट में और दो पिस्टल बैग में थीं। और पढ़ें