उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के रुदवलिया में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई...
कुशीनगर में विवाहिता की संदिग्ध मौत : मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया, जांच शुरू
Dec 21, 2024 14:16
Dec 21, 2024 14:16
दो साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक दो वर्ष पूर्व तरयासुजान के जवई हरबल्लभ टोला पिपरा मिश्र निवासी हरिशंकर चौहान की 21 वर्षीय बेटी मुन्नी की शादी तुर्कपट्टी के रुदवलिया गांव के सिकंदर चौहान से हुई थी। शादी के बाद पति रोजगार के लिए मुंबई चला गया था और 15 दिन पहले ही वह घर लौटा था। वापस आने के बाद मुन्नी अपने मायके से पति के साथ घर आई थी।
पति पत्नी में हुई थी कहासनी
शाम को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए। सुबह जब सभी उठे तो उन्हें मुन्नी कमरे में मृत पड़ी मिली। मृतका के चाचा महेंद्र चौहान मां परमशीला और बहन रीना ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
Also Read
21 Dec 2024 02:12 PM
गोरखपुर जिले के सदर तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम ने की। उन्होंने अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया। किसी भी शिथिलता पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। और पढ़ें