कुशीनगर के पडरौना में सेंट जेवियर्स स्कूल के पास पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 41 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस शराब की कीमत करीब 97 हजार रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्कर के पास से एक बिना नंबर वाली अपाची बाइक भी बरामद हुई है।
kushinagar News : पडरौना में सेंट जेवियर्स स्कूल के पास तस्कर गिरफ्तार, 41 बोतल अवैध शराब बरामद
Dec 16, 2024 11:11
Dec 16, 2024 11:11
तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान चन्दन विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो जरार, कोतवाली पडरौना का निवासी है। पुलिस ने बताया कि चन्दन विश्वकर्मा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त था और उसे सेंट जेवियर्स स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में कोतवाली पडरौना की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनकी मदद से तस्कर को दबोचा जा सका।
बरामद अवैध शराब और बाइक
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में चन्दन विश्वकर्मा के पास से एक अपाची बाइक बरामद की गई, जो बिना नंबर प्लेट के थी। इसके अलावा, उसके पास से 41 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब भी मिली, जिसे 8 पीएम ब्रांड का बताया जा रहा है। इन शराब की बोतलों की कीमत करीब 97 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस पूरे ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, दरोगा राहुल कुमार, सिपाही रवि प्रकाश सिंह और धर्मेन्द्र चौहान की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस विभाग के अनुसार, जिले में अवैध शराब की तस्करी और बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके और समाज में शराब तस्करी की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।
Also Read
16 Dec 2024 11:54 AM
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के चौक जंगल स्थित कन्हैया बाबा स्थान पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा चलाए जा रहे उत्खनन कार्य में कई महत्वपूर्ण पुरातात्विक वस्तुएं मिली हैं... और पढ़ें