संभल शिव मंदिर : हनुमान जी की प्रतिमा को चढ़ाया गया चोला, शिव परिवार को वस्त्र धारण करा बांटा गया प्रसाद

हनुमान जी की प्रतिमा को चढ़ाया गया चोला, शिव परिवार को वस्त्र धारण करा बांटा गया प्रसाद
UPT | संभल में बंद मंदिर के कपाट खुलने के बाद पूजा अर्चना शुरू 

Dec 16, 2024 13:36

संभल के खग्गू सराय में 46 वर्षों से बंद पड़े ऐतिहासिक शिव मंदिर के कपाट खुलने से श्रद्धालुओं में उत्साह है...

Dec 16, 2024 13:36

Sambhal News : संभल के खग्गू सराय में 46 वर्षों से बंद पड़े ऐतिहासिक शिव मंदिर के कपाट खुलने से श्रद्धालुओं में उत्साह है। 1978 के दंगों के बाद बंद हुए इस 200 साल पुराने मंदिर में प्रशासन ने सफाई और पूजा-अर्चना कराई। अब नियमित पूजा की व्यवस्था के साथ मंदिर फिर से भक्ति और सामाजिक समरसता का केंद्र बन रहा है।

मंदिर के कपाट खोलने से श्रद्धालुओं में उल्लास
संभल के मुस्लिम बाहुल्य इलाके खग्गू सराय में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर के कपाट 46 वर्षों के बाद खुलने से शहर के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। शनिवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मंदिर की सफाई करवाई और रविवार से विधिवत पूजा-अर्चना का दौर शुरू हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान शिव तथा हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर अपने श्रद्धा भाव प्रकट किए।



मंदिर की बंदी और फिर से खोले जाने की कहानी
1978 में हुए दंगों के बाद खग्गू सराय के 40 रस्तोगी परिवारों ने पलायन कर दिया था। यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण मंदिर की देखभाल के लिए कोई तैयार नहीं था और इस कारण यह मंदिर बंद पड़ा रहा। रस्तोगी परिवार के बुजुर्ग विष्णु सरन रस्तोगी ने बताया कि क्षेत्र में कोई पुजारी नहीं था  इसलिये मंदिर का रखरखाव नहीं हो सका। अब प्रशासन ने मंदिर के कपाट खोले हैं जिससे स्थानीय लोगों की आस्था फिर से जागृत हो गई है।

पूजा-अर्चना का आयोजन और हनुमान जी का चोला
मंदिर में पूजा-अर्चना का आयोजन पंडित शशिकांत शुक्ल, अवनीश शास्त्री, आचार्य विनोद शुक्ल और बहजोई के आचार्य द्वारा विधि-विधान से किया गया। दिनभर अलग-अलग पुजारियों ने पूजा करवाई। महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भगवान शिव के परिवार को वस्त्र पहनाए गए और हनुमान जी की प्रतिमा को चोला पहनाया गया। साथ ही मंदिर परिसर की सफाई भी करवाई गई और हनुमान जी की प्रतिमा को चोला चढ़ाया गया।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, बांटा प्रसाद
मंदिर के खोले जाने के पहले दिन ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचे। दिन के मुकाबले शाम और रात में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही। पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिससे श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत हुआ।

200 साल पुराना ऐतिहासिक मंदिर
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मंदिर 200 साल पुराना है। लंबी अवधि तक बंद रहने के कारण मंदिर का ढांचा जर्जर हो गया था, लेकिन अब प्रशासन और श्रद्धालुओं के प्रयासों से इसे फिर से भव्य बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आचार्य विनोद शुक्ल ने बताया कि फिलहाल अस्थायी रूप से पूजा-अर्चना कराई जा रही है, लेकिन जल्द ही एक स्थायी पुजारी की नियुक्ति की जाएगी जो मंदिर की देखभाल करेगा। इस दिशा में प्रशासनिक स्तर पर प्रयास जारी हैं।

Also Read

संभल हिंसा के बाद लिया एक्शन, प्राचीन शिव-हनुमान मंदिर खुलवाने के बाद फिर चर्चा में आए

16 Dec 2024 03:15 PM

संभल कौन हैं डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया : संभल हिंसा के बाद लिया एक्शन, प्राचीन शिव-हनुमान मंदिर खुलवाने के बाद फिर चर्चा में आए

संभल के खग्गू सराय स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर के कपाट 46 सालों बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं, जिससे क्षेत्र में भक्तों में उत्साह का माहौल है... और पढ़ें