40 हजार रुपये किराये वाला पीजी : गुरुग्राम में ठिकाना बदला तो पुलिस तक पहुंची बात, अतुल सुभाष की पत्नी निकिता ऐसे पकड़ी गई

गुरुग्राम में ठिकाना बदला तो पुलिस तक पहुंची बात, अतुल सुभाष की पत्नी निकिता ऐसे पकड़ी गई
UPT | Atul Subhash Case

Dec 16, 2024 13:25

अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया गुरुग्राम के हांगकांग मार्केट के पास एक लग्जरी पीजी में शिफ्ट होने वाली थी, लेकिन इससे पहले कि वह दूसरे पीजी में शिफ्ट हो पाती, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Dec 16, 2024 13:25

Jaunpur News : जौनपुर में रहने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। एआई इंजीनियर की आत्महत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने फरार चार आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा और साला अनुराग शामिल हैं। इन्हें गुरुग्राम और प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। हालांकि, चौथा आरोपी चचेरा भाई सुशील सिंघानिया अभी भी फरार है। पत्नी निकिता सिंघानिया को पीजी बदलते समय पकड़ा गया। निकिता गुरुग्राम के हांगकांग मार्केट के पास एक लग्जरी पीजी में शिफ्ट होने वाली थी, लेकिन इससे पहले कि वह दूसरे पीजी में शिफ्ट हो पाती, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पीजी बदलने की योजना से पहले ही हुई गिरफ्तारी
निकिता ने 8 दिसंबर को गुरुग्राम के हांगकांग बाजार के पास एक लग्जरी पीजी में शिफ्ट होने का निर्णय लिया था। इस पीजी का किराया 40 हजार रुपये था। उसने एक महीने का किराया और सुरक्षा राशि ऑनलाइन जमा करा दी थी। साथ ही, पुलिस वेरिफिकेशन के लिए अपने दस्तावेज भी जमा कर दिए थे। लेकिन इससे पहले कि वह शिफ्ट हो पाती, बेंगलुरु पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखते हुए उसे 9 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस वेरिफिकेशन ने दिलाई गिरफ्तारी में मदद
पीजी संचालक ने निकिता के दस्तावेज पुलिस वेरिफिकेशन के लिए भेजे थे। गुरुग्राम पुलिस को इसकी सूचना मिली और उन्होंने बेंगलुरु पुलिस को सतर्क किया। इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने पीजी के आसपास घेराबंदी कर निकिता को धर दबोचा। हालांकि, पीजी के केयरटेकर सूरज ने पुष्टि की कि गिरफ्तारी पीजी के अंदर से नहीं, बल्कि हांगकांग बाजार के पास से हुई।


गुरुग्राम से पकड़ी गई निकिता सिंघानिया
निकिता को बेंगलुरु पुलिस ने गुरुग्राम के सेक्टर-57 में स्थित एक पीजी से गिरफ्तार किया। वह काफी समय से इसी इलाके में किराये पर रह रही थी। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैक कर यह गिरफ्तारी की। निकिता ने हाल ही में पीजी बदलने की योजना बनाई थी। लेकिन 9 दिसंबर को अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद वह ऐसा नहीं कर सकी।

ये भी पढ़ें : संभल का मामला विधानसभा में गूंजा : सदन में धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के विधायक, रख दी ऐसी मांग...

चौथे आरोपी की तलाश जारी
चचेरा ससुर सुशील सिंघानिया अभी भी फरार है। पुलिस उसकी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि सुशील की गिरफ्तारी के बाद मामले के और पहलू स्पष्ट हो सकते हैं।

वीडियो और सुसाइड नोट में आरोप
अतुल सुभाष ने अपनी आत्महत्या से पूर्व जो वीडियो रिकॉर्ड किया, उसमें उन्होंने जौनपुर फैमिली कोर्ट के जज पर घूस मांगने का आरोप भी लगाया। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। अतुल के मुताबिक उनकी पत्नी ने कई कानूनी मुकदमे दर्ज करवाए, जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो गए थे। इसके अलावा, पत्नी द्वारा की जा रही कानूनी कार्रवाई और जजों की भ्रष्टाचार में लिप्तता ने उनकी मानसिक स्थिति को और भी बिगाड़ दिया था।

अतुल सुभाष का भाई को भेजा आखिरी मैसेज
अतुल सुभाष ने अपने छोटे भाई विकास को एक व्हाट्सऐप संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने अपने भाई को अपने अंतिम वक्त में बुलाया था। मैसेज में लिखा था, "हाय बिक्कू, यह मैसेज गुडबाय कहने के लिए है, कुछ अंतिम चीजों का ध्यान रखने के लिए तुम्हें बैंगलोर आना होगा। मम्मी और पापा का ध्यान रखना। कुछ दिनों तक गाड़ी मत चलाना।" इस संदेश में अतुल ने अपने परिवार को अंतिम बार ध्यान रखने की सलाह दी और अपनी आत्महत्या के कारणों को समझाया।

क्या था अतुल का आखिरी पोस्ट
दरअसल, अतुल सुभाष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुसाइड से पहले आखिरी पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने, अपनी गहरी हताशा व्यक्त की थी। उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में लिखा, "जब आप यह पढ़ रहे होंगे, मैं मर चुका होऊंगा। भारत में पुरुषों का कानूनी नरसंहार हो रहा है।" आगे उन्होंने एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प को टैग करते हुए लिखा, “एक मृत व्यक्ति आपसे आग्रह कर रहा है कि आप woke ideologies, गर्भपात और DEI (डाइवर्सिटी, इक्विटी, इनक्लूजन) के खिलाफ खड़े हों, ताकि लाखों जिंदगियां बचाई जा सकें।” 

Also Read

गिरफ्तारी के बाद चोरी की बाइक और हथियार बरामद, अस्पताल में भर्ती

16 Dec 2024 01:25 PM

जौनपुर जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल : गिरफ्तारी के बाद चोरी की बाइक और हथियार बरामद, अस्पताल में भर्ती

मुगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के बीच हुई मुठभेड़ में लुटेरा संतोष उर्फ प्रतीक उपाध्याय घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस तथा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। और पढ़ें