kushinagar News : पुलिस चौकी के करीब हुई पीआरडी जवान की हत्या, मानसिक विक्षिप्त ने रॉड से वार कर ले ली जान

पुलिस चौकी के करीब हुई पीआरडी जवान की हत्या, मानसिक विक्षिप्त ने रॉड से वार कर ले ली जान
UPT | हनुमानगंज थाना क्षेत्र

Nov 10, 2024 14:04

कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के छितौनी कस्बे में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा पीआरडी जवान की निर्मम हत्या ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Nov 10, 2024 14:04

kushinagar News : कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाने के छितौनी कस्बे में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी की लोहे की रॉड से हत्या की घटना से सनसनी फैल गई। छितौनी कस्बे में स्थित पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना से लोग दहशत में हैं। पुलिस ने पीआरडी जवान की हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।

मानसिक रूप से विक्षिप्त है आरोपी
बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है, वह कस्बे में घूमकर पुलिस को गाली दे रहा था। कस्बे में ड्यूटी पर तैनात रामकांत ने जब उसे रोका तो पहले तो वह भाग गया। कुछ देर बाद वह लोहे की रॉड लेकर आया और बेंच पर बैठे रामकांत तिवारी पर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा। रामकांत तिवारी के साथ ड्यूटी पर तैनात एक अन्य पीआरडी जवान आनंद तिवारी ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन विक्षिप्त ने उसे भी दौड़ा लिया। इसके बाद आनंद भागकर पुलिस चौकी पहुंचा, जिसके बाद चौकी इंचार्ज और अन्य जवानों ने हमलावर को दौड़ाकर पकड़ लिया। विक्षिप्त के हमले में रमाकांत तिवारी की मौत हो गई।


आरोपी ने रॉड से वार कर ले ली जान
ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान की हत्या के मामले में सीओ सदर अभिषेक प्रताप आंजेय ने बताया कि छितौनी कस्बे के रहने वाले विपिन वर्मा नामक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से प्रहार कर हत्या की है। घटना के बाद हत्यारोपी विपिन वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : दसवीं की छात्रा पर एसिड अटैक : घर के बाहर लगा रही थी झाड़ू, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
ये भी पढ़ें :  किशोरी की गला रेतकर हत्या : रात के अंधेरे में घर में घुसे थे बदमाश, वारदात को अंजाम देकर हुए फरार

Also Read

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभागों की समीक्षा की गई

22 Nov 2024 05:07 PM

महाराजगंज Maharajganj News : कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभागों की समीक्षा की गई

महराजगंज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभागों समीक्षा की... और पढ़ें